जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र के हसनपुर चौधी गांव में दो समुदाय के लोगों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. वहीं इस घटना की सूचना पर बीच-बचाव करने पहुंचे मड़ियाहूं पुलिस पर पथराव भी हुआ. इस घटना में सीओ समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. तो वहीं घटना की सूचना पर कई और थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास के लिए दबिश भी दी गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दोनों पक्षों के विवाद में 6 पुलिसकर्मी घायल
हसनपुर चौधी गांव में बीते 3 दिन पूर्व बदो समुदाय के बीच छेड़खानी और भूमि संबंधी विवाद को लेकर तनातनी चल रही थी. गुरुवार फिर से दोनों पक्षों लोगों के बीच विवाद हो गया. इसी के निपटारे को लेकर पीआरबी की पुलिस रात 8 बजे बस्ती में पहुंची थी तभी पथराव शुरू हो गया. पथराव से पुलिस के गाड़ी के शीशे टूट गए और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. सूचना पर मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद कोतवाली पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे, जैसे ही घटनास्थल पर सभी पुलिसकर्मी पहुंचे कि दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. जिससे सीओ राजेंद्र प्रसाद, कोतवाल समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके पर घटनास्थल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है और पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं कई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मड़ियाहूं के हसनपुर चौधी गांव में जमीन को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद था. जिसको लेकर दोनों भीड़ गए. वही इस झगड़े में पुलिस बीच-बचाव करने गई. पुलिस पर भी हमला हुआ है. जिसमें सीओ समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं .मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.