जौनपुर: जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सुमंगला योजना की शुरुआत करने खेल राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा एवं महाराष्ट्र में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. हरियाणा में हमारा एक मंत्री जीता है. उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव पर विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि जिन पार्टियों ने पांच-पांच साल तक पूरी सरकार चलाने का काम किया, उसे जनता ने नकार दिया है. हम यूपी की ग्यारह सीटों में से आठ सीट जीतने में कामयाब रहे हैं.
बेटियों की शिक्षा-दीक्षा के लिए मिलेंगे 15,000 रुपये
उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों के विकास के लिए जन्म से पढ़ाई तक सुमंगला योजना के तहत 15000 रुपये देगी, जिससे बेटियों का उन्मुख विकास हो सकेगा. इस योजना के तहत सरकार की मंशा है कि बेटियों की भ्रूण हत्या पर रोक लग सके. वहीं आर्थिक अभाव के कारण भविष्य में लड़कियों की पढ़ाई न रुके.
देश में भ्रूण हत्या को रोकने एवं लड़कियों के विकास के लिए सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत सरकार जन्म से लेकर इंटर की पढ़ाई तक लड़कियों को 15,000 रुपये देगी. हरियाणा एवं महाराष्ट्र में हम दोनों जगह सरकार बनाने जा रहे हैं.
उपेंद्र तिवारी, खेल राज्य मंत्री