जौनपुर: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाकर अनोखा धरना-प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बढ़ती प्याज की मंहगाई का विरोध करते हुए प्याज की माला बनाकर पहना. धरना में जौनपुर के सपा के पूर्व मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए .
सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज 17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें पेट्रोल-डीजल ,रसोई गैस, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि , खाद बीज की किल्लत ,बेतहाशा कालाबाजारी में विफलता, अपराधों में मॉब लिंचिंग, नौजवानों को रोजगार देने का झूठा वादा के खिलाफ हम लोग आज जिला कलेक्टर परिसर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
-लाल बहादुर यादव,सपा जिलाध्यक्ष