जौनपुर: पूरे देश में कोरोना की वैश्विक महामारी का दौर अभी भी जारी है, लेकिन लंबे समय से आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं कोविड-19 के चलते टलती जा रही हैं. अब इस रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित होने जा रही है. आगामी रविवार को आयोजित होने वाली खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए जौनपुर में भी 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बिठाया जाएगा. इस परीक्षा के लिए जिलाधिकारी सभागार में केंद्र प्रभारियों की बैठक बुलाई गई और तैयारियों की समीक्षा भी की गई. वहीं इस बैठक में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
परीक्षार्थियों को केंद्र के गेट पर ही सैनिटाइज किया जाएगा, फिर वह मास्क लगाकर परीक्षा में भाग लेंगे. कोविड के बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए आयोग के दिशा निर्देशानुसार ही जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. इसके लिए केंद्र प्रभारियों की जनपद में बैठक भी बुलाई गई. हालांकि बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं. जिलाधिकारी के सामने हुई बैठक में भाग लेने वाली केंद्र प्रभारी बिल्कुल पास-पास बैठे हुए थे.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद की 51 परीक्षा केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा रविवार को आयोजित होनी है, जिसके लिए केंद्र संचालकों की बैठक बुलाई गई है. परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देंगे. वहीं परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के बैठने की जगह को सैनिटाइज किया गया है.