ETV Bharat / state

जौनपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक समेत 51 भेड़ों की मौत - बांद्रा टर्मिनस ट्रेन युवक भेड़ मौत

जौनपुर-औड़िहार रेलवे प्रखंड पर गाजीपुर से होकर बांद्रा टर्मिनस की तरफ जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक समेत 51 भेड़ों की मौत हो गई.

भेड़ों की मौत
भेड़ों की मौत
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 8:19 PM IST

जौनपुर: जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र स्थित जौनपुर-औड़िहार रेलवे प्रखंड पर देवलासपुर गांव के समीप रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गाजीपुर से होकर बांद्रा टर्मिनस की तरफ जाने वाली ट्रेन की चपेट में एक युवक समेत कई भेड़ आ गई. जिस कारण सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इंस्पेक्टर चंदवक विजय शंकर पटेल के मुताबिक देवलासपुर निवासी शिवपूजन पाल रोज की भांति भेड़ों को चरा रहा था. इस दौरान भेड़ देवलासपुर गांव के समीप रेल की पटरी को पार कर रही थी कि तभी गाजीपुर से होकर बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन आने लगी. जिसे देख शिवपूजन पाल भेड़ों को रेल की पटरी से हटाने में लग गए. लेकिन भेड़ों काफी संख्या में थे. जिस कारण शिवपूजन अपना आपा खो बैठा और लगभग दो दर्जन भेड़ समेत ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना होते ही आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी और चन्दवक थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना होते ही क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर चंदवक विजय शंकर पटेल ने बताया कि पशु डॉक्टर को बुलाकर मृत पड़े 51 भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया. साथ ही 5-6 भेड़ों घायल हुई है. जिनका इलाज जारी है. बता दें कि घटना के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि इलाके में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने कहा, हृदय रोग के मरीजों के इलाज में न हो लापरवाही, जरूरत के हिसाब से बेड बढ़ाएं

जौनपुर: जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र स्थित जौनपुर-औड़िहार रेलवे प्रखंड पर देवलासपुर गांव के समीप रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गाजीपुर से होकर बांद्रा टर्मिनस की तरफ जाने वाली ट्रेन की चपेट में एक युवक समेत कई भेड़ आ गई. जिस कारण सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इंस्पेक्टर चंदवक विजय शंकर पटेल के मुताबिक देवलासपुर निवासी शिवपूजन पाल रोज की भांति भेड़ों को चरा रहा था. इस दौरान भेड़ देवलासपुर गांव के समीप रेल की पटरी को पार कर रही थी कि तभी गाजीपुर से होकर बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन आने लगी. जिसे देख शिवपूजन पाल भेड़ों को रेल की पटरी से हटाने में लग गए. लेकिन भेड़ों काफी संख्या में थे. जिस कारण शिवपूजन अपना आपा खो बैठा और लगभग दो दर्जन भेड़ समेत ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना होते ही आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी और चन्दवक थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना होते ही क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर चंदवक विजय शंकर पटेल ने बताया कि पशु डॉक्टर को बुलाकर मृत पड़े 51 भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया. साथ ही 5-6 भेड़ों घायल हुई है. जिनका इलाज जारी है. बता दें कि घटना के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि इलाके में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ने कहा, हृदय रोग के मरीजों के इलाज में न हो लापरवाही, जरूरत के हिसाब से बेड बढ़ाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.