जौनपुर: जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इसमें सपा कार्यकार्याओं ने जनेश्वर मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि
कोतवाली थाना अन्तर्गत समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में मनाई गई. कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मूलभूत सुविधाओं को लागू कराने का किया काम
पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ऐसे महान व्यक्ति थे, जो समाज के कमजोर, पिछड़े, दलित, किसान आदि वर्गों की लड़ाई जीवन भर लड़ते रहे. जब भी उनको सरकार में रहने का मौका मिला. उन्होंने हमेशा मूलभूत सुविधाओं को लागू कराने का काम किया था. जनेश्वर मिश्र के जीवन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा. वह पूरा जीवन समाजवाद के लिए लड़ते रहे.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: धान बेचने के लिए परेशान हुए किसान, क्रय केंद्र पर पसरा सन्नाटा
छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि बुधवार को पार्टी कार्यालय पर मनाई जा रही है. साथ ही जनेश्वर मिश्र के विचारों पर चलने के लिए भी एक दूसरे को प्रेरित किया गया है, जिससे देश को आगे ले जाकर विकास किया जा सकता है.
-लालबहादुर यादव, जिलाध्यक्ष सपा