जौनपुर: केराकत थाना क्षेत्र के विसेनपुर गांव में मंगलवार रात रिटायर फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घायल को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
- केराकत थाना क्षेत्र के पहाड़पट्टी गांव का मामला.
- गांव निवासी रिटायर्ड फौजी अशोक कुमार पुराने ऑटो पार्ट्स की दुकान का संचालन करते थे.
- मंगलवार शाम को दुकान बंदकर घर जाते समय कुछ बदमाशों ने गोली चला दी.
- गोली मार हमलावर मौके से फरार हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए वाराणसी भिजवाया.
- अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
- परिजनों की तहरीर में आपसी रंजिश की बात बताई गई है.
केराकत पहाड़ पट्टी गांव निवासी रिटायर फौजी अशोक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. फौजी के पुत्र के दिए गए तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश में हत्या का मामला समझ में आ रहा है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगा.
- अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक