जौनपुर: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश में जिलेवार आरक्षण की लिस्ट ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर चस्पा की जा रही है. जौनपुर में बुधवार को पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी हो गई. मंगलवार से ही सूची जारी होने की अफवाह के कारण बुधवार तक विकास भवन के बाहर दावेदारों का जमावड़ा लगा रहा.
ये हैं आरक्षित सीटें
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में जौनपुर में 1740 ग्राम पंचायत, 21 ब्लॉक व जिला पंचायत के 83 वॉर्ड हैं. ग्राम प्रधान के 1740 पदों में से 165 पिछड़ी जाति महिला, 311 पिछड़ी जाति, 283 महिला व 598 आरक्षित हैं. इसके अलावा 138 सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई हैं. बात अगर जिला पंचायत सदस्य के 83 पदों की करें तो 7 अनुसूचित जाति महिला, 12 अनुसूचित जाति, 14 पिछड़ी जाति, 8 पिछड़ी जाति महिला और 29 वॉर्ड अनारक्षित हैं.
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2027 पदों में से 304 अनुसूचित जाति, 162 अनुसूचित जाति महिला, 187 पिछड़ी जाति महिला, 348 पिछड़ी जाति और 692 अनारक्षित हैं. जौनपुर में कुल 21 ब्लॉक प्रमुख के पद हैं. इसमें से 8 पद अनारक्षित हैं. वहीं 3 महिला के लिए सुरक्षित सीट हैं. इसके अलावा 4 पिछड़ी जाति, 2 पिछड़ी जाति महिला, 2 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जाति महिला हैं. आरक्षण की सूची को लेकर 8 मार्च तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी. वहीं 12 मार्च तक उनका निस्तारण कर 15 मार्च को आरक्षण की अंतिम और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.