जौनपुर: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, भ्रष्टाचार, लूट एवं तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मूल्य वृद्धि को वापस लेने एवं आरक्षण से छेड़छाड़ न करने की मांग की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को घेरते से हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. साथ ही यह भी कहा कि आरक्षण से छेड़छाड़ न किया जाए.
राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश प्रजापति के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से पार्टी ने निम्न मांगे रखी हैं.
- पिछड़ी, अति पिछड़े अल्पसंख्यकों की हत्या एवं उत्पीड़न रोकी जाएं.
- संविधान एवं विधि समस्त आरक्षण में किसी प्रकार का छेड़छाड़ न किया जाए और मेडिकल में भी आरक्षण प्रदान किया जाए.
- छोटे और मझोले किसानों, दुकानदारों, व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए.
बृजेश प्रजापति ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, महंगाई एवं आरक्षण में छेड़छाड़ को लेकर हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश में चारों तरफ रोज हत्याएं और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. जनता अपराधिक घटनाओं से परेशान हैं तो दूसरी तरफ सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. इसी से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है.