जौनपुर: जिले में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन परिवहन विभाग की ओर से किया गया. जिसमें विभाग के साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. छात्रों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के संदेश देकर जागरूक किया गया. यह सड़क सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.
जिले के लाइन बाजार थाना अंतर्गत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई. जिसको एडीएम आर.पी मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. छात्रों ने हाथों में तख्तियां लिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: यातायात विभाग की बैठक में छाया रहा सड़कों पर गड्ढों का मुद्दा
सहायक सम्भागीय परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रवर्तक यूबी सिंह ने बताया कि जनपद में 14 से 20 तारीख तक द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके लिए आज यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.