ETV Bharat / state

जौनपुर: प्रशासन की छापेमारी से कैदियों ने की भूख हड़ताल, डीआईजी जेल ने संभाला मोर्चा - prisoners did hunger strike in jaunpur jail

उत्तर प्रदेश जनपद के जिला कारागार में कैदियों ने खराब खाना मिलने एवं मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर भारी रकम वसूलने के आरोप लगाकर रविवार रात भूख हड़ताल शुरू कर दिया.

कैदियों की भूख हड़ताल की जानकारी देते डीआईजी
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 12:29 PM IST

जौनपुर: यूपी के जेलों से लगातार कैदियों के मोबाइल से बातचीत एवं शराब-जुआ खेलने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने जिला जेल में कई बार संयुक्त सर्च अभियान चलाया, जिसमें 12 मोबाइल सहित अन्य सामान मादक पदार्थ बरामद हुए. जिला प्रशासन द्वारा सुर्ती एवं बीड़ी जैसे सामानों पर करवाई की.

कैदियों की भूख हड़ताल की जानकारी देते डीआईजी

इस कार्रवाई से कैदियों में रोष उत्पन्न हो गया. कैदी खाना सही से न मिलने को लेकर भूख हड़ताल पर चले गए. जब यह बात आलाकमान तक पहुंची तो डीआईजी जेल कैदियों से मिलने पहुंचे.

जिला कारागार में कैदियों की भूख हड़ताल-

  • जिला कारागार के कैदियों ने खराब खाना मिलने का आरोप लगाकर रविवार रात भूख हड़ताल शुरू कर दिया.
  • जेल प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी कैदी नही माने तो डीआईजी जेल को जौनपुर आना पड़ा.
  • करीब नौ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल हुई.
  • डीआईजी ने जेल प्रशासन को बचाते हुए इसका ठीकरा डीएम और एसपी के सिर पर फोड़ दिया है.
  • उन्होने बताया कि डीएम और एसपी ने छापेमारी के दौरान सुर्ती बीड़ी प्रतिबंधित करने के कारण बंदी नाराज थे.
  • बंदियो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जेल प्रशासन कैदियों को मानक के विपरित भोजन देता है.
  • बंदियो के मुताबिक पुलिस वाले मोबाईल रखने के एवज में मोटी रकम वसूलते हैं.

सात जुलाई को डीएम एसपी ने जेल प्रशासन ने छापेमारी किया था. चेकिंग में एक दर्जन मोबाईल , शराब समेत भारी मात्रा में मादक प्रदार्थ बरामद हुआ था, जिसके बाद कैदियों ने मानक अनुरूप भोजन नहीं दिये जाने से नाराज होकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया.
-विध्यवासिनी यादव,डीआईजी जेल

जौनपुर: यूपी के जेलों से लगातार कैदियों के मोबाइल से बातचीत एवं शराब-जुआ खेलने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने जिला जेल में कई बार संयुक्त सर्च अभियान चलाया, जिसमें 12 मोबाइल सहित अन्य सामान मादक पदार्थ बरामद हुए. जिला प्रशासन द्वारा सुर्ती एवं बीड़ी जैसे सामानों पर करवाई की.

कैदियों की भूख हड़ताल की जानकारी देते डीआईजी

इस कार्रवाई से कैदियों में रोष उत्पन्न हो गया. कैदी खाना सही से न मिलने को लेकर भूख हड़ताल पर चले गए. जब यह बात आलाकमान तक पहुंची तो डीआईजी जेल कैदियों से मिलने पहुंचे.

जिला कारागार में कैदियों की भूख हड़ताल-

  • जिला कारागार के कैदियों ने खराब खाना मिलने का आरोप लगाकर रविवार रात भूख हड़ताल शुरू कर दिया.
  • जेल प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी कैदी नही माने तो डीआईजी जेल को जौनपुर आना पड़ा.
  • करीब नौ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल हुई.
  • डीआईजी ने जेल प्रशासन को बचाते हुए इसका ठीकरा डीएम और एसपी के सिर पर फोड़ दिया है.
  • उन्होने बताया कि डीएम और एसपी ने छापेमारी के दौरान सुर्ती बीड़ी प्रतिबंधित करने के कारण बंदी नाराज थे.
  • बंदियो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जेल प्रशासन कैदियों को मानक के विपरित भोजन देता है.
  • बंदियो के मुताबिक पुलिस वाले मोबाईल रखने के एवज में मोटी रकम वसूलते हैं.

सात जुलाई को डीएम एसपी ने जेल प्रशासन ने छापेमारी किया था. चेकिंग में एक दर्जन मोबाईल , शराब समेत भारी मात्रा में मादक प्रदार्थ बरामद हुआ था, जिसके बाद कैदियों ने मानक अनुरूप भोजन नहीं दिये जाने से नाराज होकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया.
-विध्यवासिनी यादव,डीआईजी जेल

Intro:जौनपुर (जुलाई 16) यूपी के जेलों से लगातार कैदियों द्वारा मोबाइल से बातचीत एवं शराब - जुआ खेलने के वीडियो वायरल हो रहे है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने जिला जेल में कई बार संयुक्त सर्च अभियान चलाया. जिसमें 12 मोबाइल सहित अन्य सामान मादक पदार्थ बरामद हुए.जिला प्रशासन द्वारा सुर्ती एवं बीड़ी जैसे सामानों पर करवाई किया गया. जिससे कैदियों में रोष उत्पन्न हो गया और जिससे वह खाने सही से ना मिलने पर लेकर भूख हड़ताल पर चले गए जिससे यह बात आई कमान तो पहुंची तो डीआईजी जेल वाराणसी जिला कारागार पहुंचे कैदियों से मिलने

Body:वीओ -- जनपद के जिला कारागार के कैदियों ने खराब खाना मिलने एवं मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर भारी रकम वसूलने के आरोप लगाकर रविवार रात भूख हड़ताल शुरू कर दिया.
जेल प्रशासन के लाख कोशिशो के बाद भी कैदी नही माने तो डीआईजी जेल को जौनपुर आना पड़ा। वे पूरे दिन बंदियों को समझाते रहे लेकिन करीब नौ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल हुई। डीआईजी ने जेल प्रशासन को बचाते हुए इसकी ठीकरा डीएम और एसपी के सिर पर फोड़ दिया है। उन्होने बताया कि डीएम और एसपी ने छापेमारी के दौरान सुर्ती बीड़ी प्रतिबंधित करने के कारण बंदी नाराज थे। बंदियो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेल प्रशासन द्वारा मानक विपरित भोजन दिया जाता है साथ मोबाईल रखने के एवज में मोटी रकम वसूल किया जाता है।

Conclusion: डीआईजी वाराणसी विध्यवासिनी यादव ने कहा की सात जुलाई को डीएम एसपी ने जेल प्रशासन ने छापेमारी किया था। चेकिंग में एक दर्जन मोबाईल , शराब समेत भारी मात्रा में मादक प्रदार्थ बरामद हुआ था। जिसके बाद कैदियों ने
मानक अनुरूप भोजन न दिये जाने से नाराज होकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया. डीईजी जेल ने आगे कहा की मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पैसा लेने की शिकायत हुआ था पर जांच मेम ऐसा कोई मामला नहीं पाया गया है.
डीआईजी ने कैदियों की नाराजगी के कारण को बताते हुए कहा की डीएम एसपी ने चेकिंग के द्वारान सुर्ती बीड़ी दोनों को प्रतिबंधित कर दिया है जिसके कारण कैदी नाराज थे. करीब नौ घंटे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा अब स्थिति सामान्य है.


बाईट -- विध्यवासिनी यादव (डीआईजी जेल , वाराणसी)

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.