ETV Bharat / state

जौनपुर जेल में बवाल : कैदी की मौत के बाद साथियों ने जेल में लगाई आग - जेल में लगाई आग

जौनपुर में जिला कारागार में सजायाफ्ता कैदी भागेश मिश्रा की जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. जेल अधीक्षक एसके पांडे ने बताया कि कैदी दोहरे आजीवन कारावास के तहत जेल में बंद था. कैदी की मौत के बाद साथी कैदियों ने जेल में आग लगा दी है.

jaunpur news  Prisoner died on the way to hospital in jaunpur  Prisoner died on the way to hospital  Prisoner died  जौनपुर न्यूज  जौनपुर जिला जेल में आगजनी  कैदी की मौत  जौनपुर खबर  कैदी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत
जौनपुर जेल में बवाल.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 6:58 PM IST

जौनपुरः जिला कारागार में दोहरे आजीवन कारावास के तहत भागेश मिश्रा 6 जनवरी 2021 से जेल में बंद था. जेल में तबीयत खराब होने के कारण जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती किया गया था. तबीयत बिगड़ने पर जेल अधीक्षक एसके पांडे ने सुरक्षा के साथ कैदी को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. जिला अस्पताल ले जाते वक्त कैदी की मौत हो गई. साथी कैदी की मौत की खबर सुनते ही जेल में कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. देखते-देखते जेल के अंदर कैदियों ने जेल अस्पताल में आग लगा दी. इस दौरान जेल प्रशासन ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

जौनपुर जेल में बवाल.

दोहरे आजीवन कारावास की काट रहा था सजा

सुबह 11:00 बजे जेल का निरीक्षण करते वक्त जेल अस्पताल के डॉक्टर ने जेल अधीक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि कैदी भागेश मिश्रा के सीने में दर्द है. बेहतर इलाज के लिए जेल अधीक्षक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि मृतक की पत्नी कुसुम बनीडीह गांव की ग्राम प्रधान हैं.

इसे भी पढ़ें- बलिया: जेल में मारपीट का वीडियो वायरल पर डिप्टी जेलर निलंबित

मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के भाई अनिल मिश्रा का कहना है कि जेल प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरती है. उनके भाई की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब थी. उनका आरोप यह भी है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अस्पताल भेजने के लिए गार्ड नहीं मिल रहे थे.

कैदी की मौत.

जब तक गार्ड मिले तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक के भाई का कहना है कि जेल प्रशासन अगर लापरवाही न करता तो उनके भाई की जान बचाई जा सकती थी. इस संबंध में जेल अधीक्षक एस. के. पांडे का कहना है कि मुआवजे के लिए इस तरह के आरोप अमूमन जेल प्रशासन पर लगाए जाते हैं.

जेल अस्पताल में कैदियों ने की आगजनी

जेल में दोहरे आजीवन कारावास के कैदी भागेश मिश्रा की जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. परिजनों ने इस बाबत जेल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथी कैदी की मौत की खबर सुनते ही जेल में कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. देखते-देखते जेल के अंदर कैदियों ने आग लगा दी. इस दौरान जेल प्रशासन ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट जेल में गोलीकांडः सीएम योगी ने 6 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

जेल में कैदी मौत के बाद कैदियों ने जेल अस्पताल में आग लगा दी है. इस दौरान कई बैरकों पर कैदियों ने कब्जा कर लिया. जिले के सभी आला अधिकारी जेल के अंदर पहुंच गए हैं. दमकल की दो गाड़ियों के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. लगभग 2 घंटे से यह जेल के अंदर बवाल चल रहा है. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं.

जौनपुरः जिला कारागार में दोहरे आजीवन कारावास के तहत भागेश मिश्रा 6 जनवरी 2021 से जेल में बंद था. जेल में तबीयत खराब होने के कारण जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती किया गया था. तबीयत बिगड़ने पर जेल अधीक्षक एसके पांडे ने सुरक्षा के साथ कैदी को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. जिला अस्पताल ले जाते वक्त कैदी की मौत हो गई. साथी कैदी की मौत की खबर सुनते ही जेल में कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. देखते-देखते जेल के अंदर कैदियों ने जेल अस्पताल में आग लगा दी. इस दौरान जेल प्रशासन ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

जौनपुर जेल में बवाल.

दोहरे आजीवन कारावास की काट रहा था सजा

सुबह 11:00 बजे जेल का निरीक्षण करते वक्त जेल अस्पताल के डॉक्टर ने जेल अधीक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि कैदी भागेश मिश्रा के सीने में दर्द है. बेहतर इलाज के लिए जेल अधीक्षक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि मृतक की पत्नी कुसुम बनीडीह गांव की ग्राम प्रधान हैं.

इसे भी पढ़ें- बलिया: जेल में मारपीट का वीडियो वायरल पर डिप्टी जेलर निलंबित

मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. मृतक के भाई अनिल मिश्रा का कहना है कि जेल प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरती है. उनके भाई की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब थी. उनका आरोप यह भी है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अस्पताल भेजने के लिए गार्ड नहीं मिल रहे थे.

कैदी की मौत.

जब तक गार्ड मिले तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक के भाई का कहना है कि जेल प्रशासन अगर लापरवाही न करता तो उनके भाई की जान बचाई जा सकती थी. इस संबंध में जेल अधीक्षक एस. के. पांडे का कहना है कि मुआवजे के लिए इस तरह के आरोप अमूमन जेल प्रशासन पर लगाए जाते हैं.

जेल अस्पताल में कैदियों ने की आगजनी

जेल में दोहरे आजीवन कारावास के कैदी भागेश मिश्रा की जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. परिजनों ने इस बाबत जेल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथी कैदी की मौत की खबर सुनते ही जेल में कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. देखते-देखते जेल के अंदर कैदियों ने आग लगा दी. इस दौरान जेल प्रशासन ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट जेल में गोलीकांडः सीएम योगी ने 6 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

जेल में कैदी मौत के बाद कैदियों ने जेल अस्पताल में आग लगा दी है. इस दौरान कई बैरकों पर कैदियों ने कब्जा कर लिया. जिले के सभी आला अधिकारी जेल के अंदर पहुंच गए हैं. दमकल की दो गाड़ियों के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. लगभग 2 घंटे से यह जेल के अंदर बवाल चल रहा है. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं.

Last Updated : Jun 4, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.