जौनपुर: गुरुवार को पूरे देश में करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा. सुहागन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए निराजल व्रत रखती हैं. महिलाएं पूजा से जुड़ी समान खरीदने के लिए बाजारों में देखी जा रही हैं, जिससे मार्केट की रौनक तो बढ़ी पर महंगाई के कारण महिलाएं खुलकर मार्केट नहीं कर पा रही हैं, सिर्फ पूजा हो जाए उतना ही खरीद रही हैं. वहीं दुकानदारों को भी दुकान पर रखी सामग्री फंसने का डर सता रहा है.
शुरू हुई करवां चौथ की तैयारियां
- गुरुवार को करवा चौथ के त्योहार के लिए महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
- निराजल रखने वाले इस व्रत के लिए महिलाएं पूजा के समान खरीद रही हैं.
- खरीददारी करने आयी महिला दिव्या का कहना है इस बार समान के रेट दोगुने हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः रैंप वॉक कर महिलाओं ने किया प्री-करवा चौथ का सेलिब्रेशन
- हर साल से इस बार समान का दाम दोगुना हो गया है.
- महिलाओं का कहना है कि व्रत करना है तो समान तो खरीदना ही पड़ेगा.