ETV Bharat / state

जौनपुर: सचिवालय, अस्पताल के बाद अब पुलिस थानों पर चढ़ा भगवा रंग - जौनपुर में भगवा रंग में रंगा पुलिस स्टेशन

भगवा रंग सरकारी महकमे के सिर चढ़कर बोल रहा है. सीएम योगी का पसंदीदा रंग अब जौनपुर के पुलिस थानों पर भी चढ़ने लगा है.

भगवा रंग में रंगा पुलिस स्टेशन.
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 4:25 PM IST

जौनपुर: योगी सरकार में पुलिस थाने भी अब भगवा रंग में रंगे जा रहे हैं. जिले के लाइन बाजार थाने को भगवा रंग में रंगा गया है. जनपद में पहले बीएसए कार्यालय को भगवा रंग में रंगा गया तो वहीं अब थानों पर भी भगवा रंग चढ़ना शुरू हो गया है.

भगवा रंग में रंगा पुलिस स्टेशन.

प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद तेजी से इमारतों का भगवाकरण हुआ है. रोडवेज की बसों को पहले भगवा रंग में रंगा गया तो अब इस रंग से पुलिस थाने भी बच न सकें. उत्तर प्रदेश में अब थानेदार भी सरकार को खुश करने के लिए अपने थानों का भगवा रंग करने में जुटे हुए हैं. जौनपुर का लाइन बाजार थाना अब भगवा रंग में रंग चुका है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: योगी सरकार ने 7 पीपीएस अधिकारियों को किया अनिवार्य सेवानिवृत्त


बरसात के बाद थानों की सफाई का काम चल रहा है. थानों का रंग-रोगन भी किया जा रहा है, जहां तक लाइन बाजार थाने के भगवाकरण की बात है. यह भगवा नहीं है बल्कि पोस्टकार्ड रंग है.
-डॉ. अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी, जौनपुर

जौनपुर: योगी सरकार में पुलिस थाने भी अब भगवा रंग में रंगे जा रहे हैं. जिले के लाइन बाजार थाने को भगवा रंग में रंगा गया है. जनपद में पहले बीएसए कार्यालय को भगवा रंग में रंगा गया तो वहीं अब थानों पर भी भगवा रंग चढ़ना शुरू हो गया है.

भगवा रंग में रंगा पुलिस स्टेशन.

प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद तेजी से इमारतों का भगवाकरण हुआ है. रोडवेज की बसों को पहले भगवा रंग में रंगा गया तो अब इस रंग से पुलिस थाने भी बच न सकें. उत्तर प्रदेश में अब थानेदार भी सरकार को खुश करने के लिए अपने थानों का भगवा रंग करने में जुटे हुए हैं. जौनपुर का लाइन बाजार थाना अब भगवा रंग में रंग चुका है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: योगी सरकार ने 7 पीपीएस अधिकारियों को किया अनिवार्य सेवानिवृत्त


बरसात के बाद थानों की सफाई का काम चल रहा है. थानों का रंग-रोगन भी किया जा रहा है, जहां तक लाइन बाजार थाने के भगवाकरण की बात है. यह भगवा नहीं है बल्कि पोस्टकार्ड रंग है.
-डॉ. अनिल कुमार पांडेय, एसपी सिटी, जौनपुर

Intro:जौनपुर।। योगी सरकार में पुलिस थाने भी अब भगवा रंग में रंगे जा रहे हैं। जौनपुर जनपद में लाइन बाजार थाने को भगवा रंग में रंगा गया है। जनपद में पहले बीएसए कार्यालय को भगवा रंग में रंगा गया तो वही अपने अधिकारी के कार्यालय को भगवा रंग में रंगा देखकर परिषदीय विद्यालयों में भी तेजी से भगवाकरण बढ़ा लेकिन अब थानों को भगवा रंग में रंगने का चलन शुरू हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवाधारी है और जब योगी को ही भगवा रंग पसंद है तो अफसर से लेकर नेतागण सभी चाह रहे हैं कि उनके सरकारी विभागों की इमारतें आखिर क्यों न भगवा रंग में रंगी जाएं। पहले भी सरकारों में भी हर सरकार की पसंदीदा रंग में विभाग और रोडवेज की बसों को रंगा जा चुका है तो इस सरकार में क्यों ना हो।


Body:वीओ।। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद तेजी से भगवाकरण बड़ा सरकारी इमारतों से लेकर रोडवेज की बसों को पहले भगवा रंग में रंगा गया । तो वहीं अब इस रंग से पुलिस थाने भी बच न सके। उत्तर प्रदेश में अब थानेदार भी सरकार को खुश करने के लिए अपने थानों का रंग भगवा रंग करने में जुटे हुए हैं । वह अपराध के आंकड़ों को कम करने की वजह सरकार की खुशामद करने में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि जौनपुर का लाइन बाजार थाना अब भगवा रंग में रंग चुका है लेकिन थानों का भगवाकरण लोगों के मन में बेचैनी पैदा कर रहा है। क्योंकि थानों की पुलिस से जिस निष्पक्ष न्याय की उम्मीद लेकर पीड़ित करता है लेकिन अगर भगवा रंग में रंगे हुए थानों की पुलिस से अब कहां तक सही न्याय उम्मीद होगी।


Conclusion:जौनपुर के एसपी सिटी डॉ अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बरसात के बाद थानों की सफाई का काम चल रहा है। वही थानों को रंग रोगन भी किया जा रहा है जहां तक लाइन बाजार थाने के भगवाकरन की बात है यह भगवा नहीं है बल्कि पोस्टकार्ड रंग है।

बाइट- डॉ अनिल कुमार पांडे- एसपी सिटी जौनपुर


पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.