जौनपुर: जिले में पुलिस ने अवैध रुप से मछली का कारोबार करने वाले मुख्तार अंसारी के दो गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. चार जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगियापुर इलाके से पुलिस ने 12 लाख रुपये की मछली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार रविन्द्र निषाद मुख्तार अंसारी का गुर्गा है.
रविवार को मुख्तार अंसारी के करीबी एवं मछली व्यवसायी रविंद्र निषाद के खिलाफ पुलिस द्वारा कुर्की की मुनादी कराते हुए भवन को सील कराया गया. रविवार को पुलिस ने को चल-अचल समेत लगभग चार करोड़ कीमत की संपत्ति जब्त कर ली.
रविन्द्र निषाद की संपत्ति कुर्क
जनपद में मुख्तार अंसारी के गुर्गो द्वारा मछली का अवैध तरीके से किए जा रहे व्यापार पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम धारा व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम धारा, महामारी अधिनियम के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसके विरुद्ध मंगलवार को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. रविवार को पुलिस द्वारा मुनादी करके संपत्ति कुर्क का नोटिस चस्पा किया गया है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी सिटी संजय सिंह ने बताया की कोतवाली थाना अंतर्गत जोगियापुर में मुख्तार अंसारी का करीबी मछली व्यापारी रविन्द्र निषाद पर जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर चल व अचल संपत्ति को कुर्क करने का मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया गया है. चार करोड़ से ऊपर की संपत्ति अनुमानित है. जब्त की गई संपत्ति में 2.90 करोड़ की कीमत का निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल भी शामिल है. दो मकान, दो पिकअप गाड़ी व बैंक में जमा 14 लाख रुपये को सीज किया गया है.
बता दें कोतवाली पुलिस ने चार जुलाई को छापेमारी कर जोगियापुर से एक ट्रक अवैध मछली के साथ रविंद्र और उसके साथी आंध्र प्रदेश निवासी वी नारायण को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए. बीते 25 साल से जौनपुर में मछली का अवैध कारोबार चोरी छिपे जारी था. प्रतिबंधित मछली का कारोबार जौनपुर जनपद में फल-फूल रहा था.