जौनपुर: जनपद में पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इन दिनों पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस लगातार सड़कों पर चेकिंग कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने 6 वाहन चोरों को एक साथ 11 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया.
वाहन चोरों के खिलाफ सड़कों पर चेकिंग
लॉकडाउन के दौरान पिछले 2 दिनों में पुलिस के द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ मिली है. 2 दिन पहले ही खेतासराय पुलिस ने 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई थी. यह गिरोह अंतर्जनपदीय था. वहीं अब खेता सराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ मिली है. छह वाहन चोरों के पास से 11 मोटरसाइकिल बरामद हुई है और एक तमंचा भी बरामद हुआ है. 2 दिनों के अंदर वाहन चोरों के खिलाफ यह जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई है. इस कार्रवाई में अब तक 21 मोटरसाइकिलें बरामद हो चुकी हैं.
11 चोरी की मोटर साइकिल बरामद
सरपतहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गिरोह सक्रिय है. वहीं तत्काल सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सरपतहा टीम के साथ संसारपट्टी बैरियर प्वाइंट पर छिप कर वहीं उन व्यक्तियों का इंतजार करने लगे. तभी तीन मोटर साइकिल पर छह अन्तर्जनपदीय शातिर चोर आते हुये दिखायी दिये, जिन्हें बैरियर गिराकर पुलिस टीम ने धर दबोचा और सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 11 चोरी की मोटर साइकिल, एक तमंचा, 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पकडे़ गये वाहन चोरों ने बताया की हमारा एक साथी पंचम प्रजापति पहले से जौनपुर की जेल में है.