जौनपुर: जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र में बीती 9 जुलाई को दो युवकों पर एक नाबालिग को जबरन साथ ले जाने का आरोप लगा था. इस मामले में थाने पर लड़की के पिता ने अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद में लड़की के बरामद होने पर पुलिस ने जबरन बिना मुकदमा दर्ज किए और बिना लड़की का मेडिकल कराए ही पिता को सौंप दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस आरोपी चार युवकों को बचा रही है. वहीं मामला सुर्खियों में आने पर पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही लड़की का मेडिकल भी कराया.
महिला अपराधों में पुलिस पर लापरवाही का आरोप
जनपद जौनपुर में इन दिनों महिला अपराध में बढ़ोतरी हुई है और ज्यादातर मामलों में पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगा है. जनपद के नेवरिया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले 5 वर्षीय एक बच्ची का शव मिलने पर हड़कंप मचा था, जिसके साथ दुराचार के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी. इस मामले में अभी पुलिस परिजनों को न्याय नहीं दिला सकी है.
दूसरा मामला सरपतहा थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिक युवती का अपहरण कर दो युवकों ने उसके साथ दुराचार भी किया. यहां तक कि इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. साथ ही लड़की को बरामद कर और बिना मुकदमा लिखे और बिना मेडिकल कराए ही उसके परिजनों पर दबाव बनाकर उसे सौंप दिया गया. इस मामले में जब बात मीडिया तक पहुंची तो पुलिस ने आनन-फानन में अपनी साख बचाने के लिए मुकदमा दर्ज करके लड़की को मेडिकल के लिए भेजा. पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस पर 4 आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.
एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार का इस पूरे मामले पर कहना है कि सरपतहा थाने में वादी ने अपनी पुत्री को एक लड़के द्वारा जबरदस्ती ले जाने का आरोप लगाया है. वहीं दोनों द्वारा मंदिर में शादी करने का प्रकरण भी सामने आया था. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करा लिया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है.