जौनपुर: लाइन बाजार थाना अन्तर्गत सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुई ट्रक लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ट्रक का जीपीएस, ट्रक ड्राइवर का मोबाइल फोन और नगद 40 हजार रुपया बरामद हुआ है. वहीं एक फरार अभियुक्त के विरुद्ध 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन पर शहर में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार जय प्रकाश सिंह ने लाइन बाजार थाना अंतर्गत सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के ट्रक लूट के मामले में तौफिक आलम और सादिक को गिरफ्तार किया गया है. जिनके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर 25 जून को सीहीपुर रेलवे क्रासिंग से एक ट्रक को लूटा गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर लूट के अभियोग से सम्बन्धित ट्रक का जीपीएस, ट्रक ड्राइवर का मोबाइल फोन और नगद 40 हजार रुपया बरामद किया गया है. यह गैंग कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ जौनपुर इत्यादि जनपदों में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देता था.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जौनपुर के लाइन बाजार थाना स्थित शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका लाइन बाजार पुलिस द्वारा घटना का खुलासा किया गया. घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक फरार युवक के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. इस गैंग को अन्तर जोनल गैंग पंजीकृत करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.