जौनपुर: जनपद में पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, जिला कलेक्ट्रेट के पास पीड़ित की फोटो स्टेट की दुकान है, जहां लाइन बाजार थाने में तैनात एक सिपाही फोटो स्टेट करना पहुंचा. जहां दिव्यांग दुकानदार ने सिपाही से 20 कॉपी फोटोस्टेट के बदले में 40 रुपये मांग लिए. जिसके बाद सिपाही आग बबूला हो गया और इसे लेकर दुकानदार और सिपाही में कहासुनी हो गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष मय फोर्स फोटोस्टेट दुकान के मालिक के घर पहुंचे. जहां पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग दुकानदार के साथ ही उसकी गर्भवती पुत्री समेत पूरे परिवार की जमकर पिटाई की और फिर सभी को उठाकर थाने ले आए.
इस मामले के सामने आने के बाद जफराबाद के बीजेपी विधायक डॉक्टर हरेंद्र सिंह ने वहां पहुंचकर विरोध जताया और पुलिस अधीक्षक को पुलिस की ज्यादती के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सिपाही रामाश्रय उपाध्याय को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच करने का आश्वसन दिया.
इस मामले में जफराबाद की विधायक डॉक्टर हरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप करने पर पुलिस अधीक्षक ने एक सिपाही को सस्पेंड तो कर दिया, लेकिन इससे थानाध्यक्ष का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. थानेदार साहब को एसपी और विधायक का हस्तक्षेप नागवार गुजरा. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने निलंबित सिपाही की शिकायत पर पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार सिंह उसके पुत्र और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ लोक सेवक पर हमला करने, मारपीट, बलवा करने, गालियां और धमकी देने का मुकदमा भी दर्ज करा दिया.