ETV Bharat / state

जौनपुर: नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - up latest news

यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
जौनपुर पुलिस
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 4:18 PM IST

जौनपुर: जिले की गौराबादशाह पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने नकली नोट छापने वाली मशीन और नकली नोट बरामद किए. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी गरीब एवं छोटे तबके के दुकानदारों को अपना शिकार बनाते थे.

गौराबादशाह पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी.

आरोपियों के पास से 100 रुपये के 81 नकली नोट, 6 पेपर जिसमें 100 रुपये के नकली नोट छपे थे. जिनकी कटिंग करनी थी और 39500 के असली नोट बरामद हुए. आरोपी 50 प्रतिशत में नोट बदलने का काम करते थे.

  • गौराबादशाहपुर पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भण्डाफोड़ किया है.
  • पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
  • ये लोग पांच सौ और सौ रुपये का जाली नोट बनाने का काम करते थे.
  • इसका संचालन करने वाले बीएड थर्ड सेमेस्टर एवं मानी लॉन्ट्री में काम करते थे.
  • नोट छापने के लिए आरोपी विदेशी स्याही का प्रयोग करते थे.
  • इनका नोट चलाने का मुख्य केंद्र छोटे दुकानदार और छोटे एरिया का मार्केट था.

गौरबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इरफान पुत्र इलियास एवं शमशाद पुत्र उस्मान को नकली नोट छापने के मामले में गिरफ्तार किया है. इनके पास से नोट छापने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल, 100 रुपये के 81 नकली नोट, 6 पेपर जिस पर 100 रुपए के नकली नोट छपे हुए थे. इसके साथ ही 39500 रुपए के असली नोट बरामद किए गए हैं.
-डॉक्टर अनिल कुमार पांडे, एसपी सिटी

जौनपुर: जिले की गौराबादशाह पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने नकली नोट छापने वाली मशीन और नकली नोट बरामद किए. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी गरीब एवं छोटे तबके के दुकानदारों को अपना शिकार बनाते थे.

गौराबादशाह पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी.

आरोपियों के पास से 100 रुपये के 81 नकली नोट, 6 पेपर जिसमें 100 रुपये के नकली नोट छपे थे. जिनकी कटिंग करनी थी और 39500 के असली नोट बरामद हुए. आरोपी 50 प्रतिशत में नोट बदलने का काम करते थे.

  • गौराबादशाहपुर पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भण्डाफोड़ किया है.
  • पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
  • ये लोग पांच सौ और सौ रुपये का जाली नोट बनाने का काम करते थे.
  • इसका संचालन करने वाले बीएड थर्ड सेमेस्टर एवं मानी लॉन्ट्री में काम करते थे.
  • नोट छापने के लिए आरोपी विदेशी स्याही का प्रयोग करते थे.
  • इनका नोट चलाने का मुख्य केंद्र छोटे दुकानदार और छोटे एरिया का मार्केट था.

गौरबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इरफान पुत्र इलियास एवं शमशाद पुत्र उस्मान को नकली नोट छापने के मामले में गिरफ्तार किया है. इनके पास से नोट छापने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल, 100 रुपये के 81 नकली नोट, 6 पेपर जिस पर 100 रुपए के नकली नोट छपे हुए थे. इसके साथ ही 39500 रुपए के असली नोट बरामद किए गए हैं.
-डॉक्टर अनिल कुमार पांडे, एसपी सिटी

Intro:जौनपुर | गौराबादशाह पुलिस ने नकली नोट छापने वाले के गिरोह का भंडाफोड़ किया. जिसके पास से नकली नोट छापने वाली मशीन एवं नकली नोट बरामद किया गया. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया. ये लोग गरीब एवं छोटे तबके के दुकानदार को अपना शिकार बनाने का काम किया करते थे. इनके पास से 100 रुपये के 81 नकली नोट, 6 पेपर जिसमें 100 रुपये के नकली नोट छपे थे जिनका कटिंग करना था एवं 39500 के असली नोट जिसका ये असली में बदल चूंके थे. ये 50 प्रतिशत में बदलने का काम करते थे.

Body:वीओ - गौराबादशाहपुर पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भण्डाफोड़ किया है. ये लोग पांच सौ एवं सौ रुपये का जाली नोट बनाने का काम करते थे. इसका संचालन करने वाले बीएड थर्ड सेमेस्टर एवं मानी लॉन्ट्री में काम करते थे. ये नोट छापने के लिए विदेशी स्याही का प्रयोग करते थे.इनका नोट चलाने का मुख्य केंद्र छोटे दुकानदार एवं छोटे एरिया के मार्केट हुआ करते है. मुखबीर द्वारा नकली नोट छापने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शमशाद पुत्र उस्मान ग्राम महिमापुर खुर्द बक्शा थाना क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र लकडमण्डी नौपेड़वा से गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 100 रुपये के 58 नकली नोट, 6 पेपर जिस पर ₹100 के नकली नोट छपी हुई, जिसकी कटिंग करना बाकी था. नोट छापने की मशीन कंप्यूटर, लेमिनेशन मशीन, एक स्कैनर, एक स्केल, एक चाकू ,₹37900 असली नगद बरामद किया गया, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया.

Conclusion:एसपी सिटी डॉक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि गौरव बादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इरफान पुत्र इलियास एवं शमशाद पुत्र उस्मान को नकली नोट छापने के गिरोह के मामले में पर्दाफाश कर गिरफ्तार किया है इनके पास से नोट छापने उपकरण, एक मोटरसाइकिल, ₹100 के 81 नकली नोट 6 पेपर जिस पर ₹100 की नकली नोट छपी हुई ₹39500 नगद असली बरामद किया गया है जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया


बाईट - इरफान ( अभियुक्त)

बाईट - शमशाद ( अभियुक्त)

बाईट - डॉक्टर अनिल कुमार पांडेय ( एसपी सिटी)

Notes -खबर रैप से भेजी गई है

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.