जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र में खगेसेनपुर नहर के पास से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाश अश्वनी सिंह और सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों बदमाश लूट के कई मामलों में वांछित चल रहे थे. एनकाउंटर के दौरान बदमाश अश्वनी सिंह के पैर में गोली लग गई, जबकि एक एसआई के हाथ में गोली लग गई, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
मामला जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि खगेसेनपुर नहर के पास दो बदमाश गाड़ी से कहीं जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के पास घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस और दोनों बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. फायरिंग के दौरान बदमाश अश्वनी सिंह के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों बदमाशों पर था इनाम
बता दें कि अश्वनी सिंह पर 25,000 का इनाम व बदमाश सोनू सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित था. मुठभेड़ के दौरान एसआई संजय सिंह के हाथ में भी गोली लगी है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह नाम का भी बदमाश साथ में था, जो वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र का 20 हजार का इनामी है. कहा जा रहा है कि इन दोनों इनामी बदमाशों के पकड़े जाने से जनपद के अपराध के ग्राफ में कमी भी देखने को मिलेगी.