जौनपुरः लाइन बाजार थाना अंतर्गत महालक्ष्मी ज्वैलर्स के दुकान पर करोड़ों की लूट का मामले का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया. साथ ही पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों के साथ लूट की ज्वेलरी, 3 लाख रुपये सहित दो तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद किया. लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के लिए पैसा, असलहा और वाहन जिले के ब्लॉक प्रमुख और उसके प्रतिनिधि ने कराया था जो फरार चल रहे हैं.
लाइन बाजार में हुई थी चोरी की घटना
लाइन बाजार थाना स्थित कलेक्ट्रेट एरिया के पास 31 अक्टूबर रात 9 बजे के आस-पास नकाबपोश बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात लूट लिया. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना में अभियुक्त अम्बरीष सिंह और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है.
कई मामलों में दर्ज है मुकदमा
गिरफ्तार अम्बरीष सिंह पर 307, 302, 88 धारा सहित गैंगस्टर आदि के मामले प्रतापगढ़ और जौनपुर में पंजीकृत है. साथ ही अभिषेक सिंह पर 307 गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट एवं एसटी एक्ट पर वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ जिलों में मुकदमा पंजीकृत है.
पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि ने श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूट के खुलासा करते हुए बताया कि इसमें सतीश, विशाल गोड़े गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं इन अरोपियों को संरक्षण देने में मुफ्तीगंज के ब्लॉक प्रमुख और प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: यातायात माह में 550 वाहनों का चालान, 2 लाख रुपये जुर्माना वसूला