ETV Bharat / state

पुलिस और गो-तस्करों में मुठभेड़, 4 गिरफ्तार - चार गो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक पुलिसकर्मी और गो तस्कर घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी और गो तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस और गो-तस्करों में मुठभेड़
पुलिस और गो-तस्करों में मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 1:22 PM IST

जौनपुर: जनपद में रविवार देर रात खेतासराय पुलिस और गोतस्कर में मुठभेड हो गई. इसमें एक सिपाही और गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया. दरअसल खेतासराय थाने के अंतर्गत कलापुर मोड़ पर पुलिस को एक सन्दिग्ध ट्रक आता दिखाया दिया. पुलिस ने तलाशी लेने के लिए ट्रक को रुकने का इशारा किया. लेकिन ट्रक रोकने के बजाय ट्रक ड्राइवर जान से मारने की नियत से पुलिस पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास कियाी. यह सूचना आगे मोड पर खड़े पुलिसकर्मियों को दी गई तो उन्होंने वहां घेराबंदी की.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक नगर
पुलिसकर्मियों ने आगे बारा मोड़ के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गोतस्कर ट्रक से कूदकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान एक गोतस्कर ने जाने से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया. गोली आरक्षी छट्ठू यादव के बांह को छूती हुई निकल गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक गोली अखिलेश यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को लगी, जो घायल हो गया. घायल अभियुक्त और आरक्षी छट्ठू यादव को पीएचसी सोंधी लाया गया, जहां पर डाक्टर ने अभियुक्त अखिलेश यादव को सदर अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया है. इस घटना में चार गोतस्कर गिरफ्तार किए गए. वहीं 24 गोवंश और कारतूस बरामद किया गया. घायल अभियुक्त अखिलेश यादव के अलावा अमित , गुड्डू और कृष्णा यादव को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के ऊपर दर्जन भर मुकदमे हैं और इनके पास से 24 प्रतिबंधित गोवंश बरामद किए गए हैं.इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि इन गोवंशों को बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. 4 बदमाशों में से तीन ने पुलिस के ऊपर फायर किया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जौनपुर: जनपद में रविवार देर रात खेतासराय पुलिस और गोतस्कर में मुठभेड हो गई. इसमें एक सिपाही और गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया. दरअसल खेतासराय थाने के अंतर्गत कलापुर मोड़ पर पुलिस को एक सन्दिग्ध ट्रक आता दिखाया दिया. पुलिस ने तलाशी लेने के लिए ट्रक को रुकने का इशारा किया. लेकिन ट्रक रोकने के बजाय ट्रक ड्राइवर जान से मारने की नियत से पुलिस पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास कियाी. यह सूचना आगे मोड पर खड़े पुलिसकर्मियों को दी गई तो उन्होंने वहां घेराबंदी की.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक नगर
पुलिसकर्मियों ने आगे बारा मोड़ के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गोतस्कर ट्रक से कूदकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान एक गोतस्कर ने जाने से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया. गोली आरक्षी छट्ठू यादव के बांह को छूती हुई निकल गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक गोली अखिलेश यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को लगी, जो घायल हो गया. घायल अभियुक्त और आरक्षी छट्ठू यादव को पीएचसी सोंधी लाया गया, जहां पर डाक्टर ने अभियुक्त अखिलेश यादव को सदर अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया है. इस घटना में चार गोतस्कर गिरफ्तार किए गए. वहीं 24 गोवंश और कारतूस बरामद किया गया. घायल अभियुक्त अखिलेश यादव के अलावा अमित , गुड्डू और कृष्णा यादव को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के ऊपर दर्जन भर मुकदमे हैं और इनके पास से 24 प्रतिबंधित गोवंश बरामद किए गए हैं.इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि इन गोवंशों को बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. 4 बदमाशों में से तीन ने पुलिस के ऊपर फायर किया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.