जौनपुर: जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जरूरी थाना अंतर्गत एक अभियुक्त जिसे कुछ समय पहले अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण जिला बदर किया गया है, वह घर पर ही है. इस सूचना पर पुलिस ने अंकित के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. दरअसल आरोपी अंकित को गिरफ्तार करके जिला बदर किया गया था, लेकिन वह जिले में ही घूमता पाया गया.
पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में इन दिनों अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी मणियाहु के कुशल निर्देशन में सुरेरी पुलिस के द्वारा शांति व्यवस्था और गिरफ्तारी के लिए वांछित अभियुक्त के लिए प्रयास हो रहा था. मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नोनारा गांव का रहने वाला अंकित जिसे कुछ समय पहले जिला बदर किया गया था, वह घर पर ही मौजूद है. इस सूचना पर पुलिस जिला बदर अभियुक्त के घर पहुंची, जिसे देखकर अंकित भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया है.
दरअसल, जिला बदर मामले में आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त व्यक्तियों को कुछ निर्धारित समय के लिए जिले से बाहर कर दिया जाता है. यह कार्रवाई जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाती है. ज्यादातर चुनाव के समय इस धारा का उपयोग होता है.