ETV Bharat / state

डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 महिला को भी पुलिस ने दबोचा - जौनपुर का समाचार

जौनपुर में डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 असलहा, 3 बाइक और लूट के 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

4 आरोपी गिरफ्तार, 1 महिला को भी पुलिस ने दबोचा
4 आरोपी गिरफ्तार, 1 महिला को भी पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:31 AM IST

जौनपुरः जिले की पुलिस ने अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 3 असलहा, 3 बाइक और लूट के 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं. इस मामले में एक महिला आरोपी का भी नाम आने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

4 आरोपी गिरफ्तार, 1 महिला को भी पुलिस ने दबोचा

अपराधियों पर शिकंजा

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार के मुताबिक चंदवक थाने की पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर कोल्हुआ बाबा मंदिर कछवन गांव में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 3 अवैध तमंचा, 3 बाइक बरामद हुआ. पुलिस ने सख्ती से आरोपियों से पूछताछ की तो पुरानी घटना का खुलासा हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिन पहले इन्होंने एक सीमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से 50 हजार रुपये की लूट की थी.

इसे भी पढ़ें- योगी के तेवर व पार्टी के फेवर में उलझी बीजेपी, आगे क्या होगा रामा रे...

पूछताछ की निशानदेही पर हबुसही गांव के निवासी पुनीता सिंह के घर से लूट के 40 हजार रुपये, एक बाइक और बैग बरामद की है. एसपी सिटी ने बताया कि माल की बरामदगी के समय महिला ने पुलिस के साथ बदसलूकी की. इस दौरान महिला ने आरोपियों को बचाने की भरपूर कोशिश की. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी शुभम टोड़ी ने महिला थानाध्यक्ष को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया.

जौनपुरः जिले की पुलिस ने अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 3 असलहा, 3 बाइक और लूट के 40 हजार रुपये बरामद हुए हैं. इस मामले में एक महिला आरोपी का भी नाम आने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

4 आरोपी गिरफ्तार, 1 महिला को भी पुलिस ने दबोचा

अपराधियों पर शिकंजा

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार के मुताबिक चंदवक थाने की पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर कोल्हुआ बाबा मंदिर कछवन गांव में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 3 अवैध तमंचा, 3 बाइक बरामद हुआ. पुलिस ने सख्ती से आरोपियों से पूछताछ की तो पुरानी घटना का खुलासा हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिन पहले इन्होंने एक सीमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से 50 हजार रुपये की लूट की थी.

इसे भी पढ़ें- योगी के तेवर व पार्टी के फेवर में उलझी बीजेपी, आगे क्या होगा रामा रे...

पूछताछ की निशानदेही पर हबुसही गांव के निवासी पुनीता सिंह के घर से लूट के 40 हजार रुपये, एक बाइक और बैग बरामद की है. एसपी सिटी ने बताया कि माल की बरामदगी के समय महिला ने पुलिस के साथ बदसलूकी की. इस दौरान महिला ने आरोपियों को बचाने की भरपूर कोशिश की. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी शुभम टोड़ी ने महिला थानाध्यक्ष को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.