जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में करगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और जनपद के विशेष गणमान्य लोग मौजूद थे. लोगों ने इस अवसर पर रक्तदान देने का काम किया, जिसमें 100 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया गया.
- करगिल विजय दिवस पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
- इस आयोजन में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला अस्पताल के सीएमएस मौजूद थे.
- पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और लोगों की सहभागिता से सबसे ज्यादा यूनिट रक्तदान किया गया.
- जिले में रक्त के अभाव के कारण कई की जानें चली जाती हैं.
- ऐसे कार्यक्रमों में लोगों की मदद करने का अवसर प्राप्त होगा. इसीलिए रक्तदान महादान कहा जाता है.
जनपद को 3,280 ब्लड यूनिट हर साल प्राप्त करने का लक्ष्य रखा जाता है, पर वो पूरी नहीं हो पाता. ऐसे रक्तदान शिविरों से बहुत मदद मिलती है. सड़क हादसों में सही समय पर लोगों को रक्त न मिल पाने से जानें चली जाती हैं. रक्तदान करने से हम किसी की जान भी बचा सकते हैं.
अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी