ETV Bharat / state

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह की रुपये बांटते हुए फोटो वायरल, जांच के आदेश

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:47 PM IST

यूपी के जौनपुर की मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा रुपए बांटे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह की रुपये बांटते हुए फोटो वायरल
बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह की रुपये बांटते हुए फोटो वायरल

जौनपुर: जिले की मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद 3 नवंबर को मतदान एवं 10 को मतगणना किया जाना है. इसको लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेजी से किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भाजपा के प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. पूरी मामले में अधिकारियों का कहना है कि घटना के संज्ञान ले लिया गया है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह की रुपये बांटते हुए फोटो वायरल.

जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार किया जा रहा है. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों द्वारा लुभाने के लिए कई वादें करते अक्सर देखा सुना जाता है. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा पैसा बांटने का फोटो वायरल हो रहा है. फोटो के बारे में बताया जा रहा है की 19 अक्टूबर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रामदयाल गंज इलाके के परशुरामपुर गांव की है. जिसमें मनोज सिंह डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान बीजेपी प्रत्याशी पैसा देते दिखाई दिए. किसी ने इस दौरान उनकी फोटो ले ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के पीआरओ राहुल का कहना कि वो व्यक्ति लोकगायक है. उसको टेंट लगवाने के लिए पैसा दिया गया है. पूरे मामले में एसडीएम नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी आप लोगों के माध्यम से हुई है. पूरी जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा.

जौनपुर: जिले की मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद 3 नवंबर को मतदान एवं 10 को मतगणना किया जाना है. इसको लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेजी से किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भाजपा के प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. पूरी मामले में अधिकारियों का कहना है कि घटना के संज्ञान ले लिया गया है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह की रुपये बांटते हुए फोटो वायरल.

जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार किया जा रहा है. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों द्वारा लुभाने के लिए कई वादें करते अक्सर देखा सुना जाता है. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिंह द्वारा पैसा बांटने का फोटो वायरल हो रहा है. फोटो के बारे में बताया जा रहा है की 19 अक्टूबर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के रामदयाल गंज इलाके के परशुरामपुर गांव की है. जिसमें मनोज सिंह डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान बीजेपी प्रत्याशी पैसा देते दिखाई दिए. किसी ने इस दौरान उनकी फोटो ले ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के पीआरओ राहुल का कहना कि वो व्यक्ति लोकगायक है. उसको टेंट लगवाने के लिए पैसा दिया गया है. पूरे मामले में एसडीएम नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी आप लोगों के माध्यम से हुई है. पूरी जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.