जौनपुर: पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी के बीच में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस महामारी की वजह से त्योहार पर खासा असर पड़ा है. इस बार पुलिस और प्रशासन के पहले से ही निर्देश थे कि सार्वजनिक जगहों पर मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी, जिसके चलते इस बार बंगाल से आने वाले मूर्तिकार भी नहीं पहुंचे और न ही बड़ी मूर्तियां बनाई गईं. लोग इस बार छोटी मूर्तियों के जरिए ही घर में गणेश पूजा कर रहे हैं. बाजारों में इस बार कोलकाता और बनारस से बनी हुई गणेश की छोटी प्रतिमाएं बिक रही हैं, जो काफी महंगी भी हैं, लेकिन घर में मूर्ति स्थापना के लिए लोग इन महंगी प्रतिमाओं को भी खरीद रहे हैं. भक्त इस बार गणेश जी की पूजा करके कोरोना वायरस से जल्द मुक्ति की प्रार्थना भी कर रहे हैं.
कोरोना की वजह से पूरे देश में अब त्योहार भी लगातार फीके होने लगे हैं. इस बार कोरोना की वजह से गणेश चतुर्थी का त्योहार भी लोग अपने घरों में मनाने के लिए विवश हैं. हर बार बड़ी-बड़ी मूर्तियां बाजारों और चौक-चौराहों पर स्थापित की जाती थी और लोग बड़ी धूमधाम से गणेश जी की पूजा करते थे, लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण शासन ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे कि कोई भी मूर्ति सार्वजनिक जगह पर नहीं स्थापित जाएगी. लोग केवल घरों में मूर्ति स्थापना करके यह त्योहार मना सकते हैं. इस बार बाजारों में ज्यादातर छोटी मूर्तियां ही बिक रही हैं. यह मूर्तियां पिछली बार की अपेक्षा काफी महंगी भी हैं. वहीं कोरोना वायरस के चलते इस बार लोगों का उत्साह भी फीका पड़ चुका है.
मूर्ति खरीदने आए भक्त सुमंत कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार मूर्तियों में महंगाई बहुत ज्यादा है, लेकिन पूजा करनी है, इसलिए मूर्ति की स्थापना करना ही है. वह इस बार गणेश जी की मूर्ति घर में स्थापित कर रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते उन्हें इस बार घर में ही गणेश जी की पूजा करनी है. उन्होंने बताया कि इस बार गणेश जी से कोरोना को खत्म करने के लिए भी वह प्रार्थना करेंगे.
मूर्ति बेचने वाले दुकानदार ओमप्रकाश बताते हैं कि इस बार छोटी मूर्तियां खूब बिक रही हैं. उन्होंने बताया कि लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. इस बार मूर्तियों में काफी महंगाई है, क्योंकि मूर्तियां कोलकाता और बनारस से आ रही हैं, जो काफी महंगी हैं.