जौनपुर: पूरे देश में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन-2 लागू है, फिर भी लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं जनपद की प्रमुख बाजारों में सड़कों पर भीड़ और दुकानों पर एक-दूसरे से सटकर खड़े लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, जबकि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है.
जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की थी, लेकिन इससे कोई भी सुधार नहीं हुआ है सब कुछ पहले जैसा ही रहा. पुलिस के सामने ही लोगों की आती-जाती भीड़ यह साबित कर रही थी कि अब लोगों को उनसे डर नहीं लगता है.
बाजार में लॉकडाउन के नियम की उड़ती धज्जियां
कोरोन वायरस को फैलने से बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन 2 चल रहा है. लॉकडाउन भी 3 मई को खत्म हो जाएगा. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्ती कर रहा है, लेकिन जौनपुर में इसका पालन नहीं हो रहा है. जौनपुर के प्रमुख बाजार ओलांदगंज में सड़कों पर खूब भीड़ दिखाई दी. यहां तक की दुकानों पर भी लोग एक दूसरे से सटकर खड़े दिखाई दिए. पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन इसका कोई भी असर जनता पर नहीं दिखाई दे रहा था.