ETV Bharat / state

जौनपुर में खत्म हुई कोविड वैक्सीन, परेशान दिखे लोग - जौनपुर में खत्म वैक्सीन

यूपी के हर जिले में कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. लोग दूर दराज से आकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. वहीं जौनपुर जिले में गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाने आये लोगों को निराशा ही हाथ लगी. यहां बाकायदा नोटिस चस्पा किया गया था कि कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है, कष्ट के लिए खेद है.

जौनपुर में खत्म हुई कोविड वैक्सीन
जौनपुर में खत्म हुई कोविड वैक्सीन
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 11:25 PM IST

जौनपुर: कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन का काम कर रही है. लेकिन यूपी के जौनपुर में कोविड-19 वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण लोग निराश हो रहे हैं. वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण के लिए आए लोग कह रहे हैं कि अगर वैक्सीन नहीं लगी तो फिर राशन कैसे मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट

जानिए पूरा मामला

बड़े पैमाने पर उत्साह के साथ सरकार ने कोविड वैक्सीनशन का कार्य शुरू किया. वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीन की खेप जौनपुर को उपलब्ध कराई गई. गुरुवार को राजकीय लीलावती चिकित्सालय में वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को निराशा हाथ लगी है. वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण बड़ी संख्या में लोग बिना वैक्सीन लगवाए वापस चले गए. वैक्सीन सेंटर के बाहर बोर्ड पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है "कष्ट के लिए खेद है. यहां वैक्सीन समाप्त हो गई है".

दूरदराज इलाकों से वैक्सीन लगवाने आए लोग

वैक्सीनेशन के लिए आई 75 वर्ष की चंपा बताती हैं कि अगर वैक्सीन नहीं मिली तो राशन की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. बिना टीकाकरण के राशन भी प्रदान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जब सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो गई है तो फिर उन्हें राशन कैसे मिलेगा. वैक्सीन नहीं लगने के कारण वह बेहद निराश नजर आती हैं. उन्हें इस बात की चिंता भी है की वैक्सीन नहीं लगने के कारण अन्न का भी संकट बन जाएगा. 70 वर्ष के इंदु प्रकाश चौबे ग्रामीण क्षेत्र से वैक्सीन लगवाने के लिए आए थे. उनके साथ दो अन्य लोग भी टीकाकरण के लिए आए थे. इंदु प्रकाश बताते हैं कि वह यहां आने के लिए दो सौ रुपये किराया खर्च कर आए थे. लेकिन कोविड सेंटर के बाहर वैक्सीन ना होने का बोर्ड देखकर वह दुखी हो गए. वह बताते हैं कि उनके परिवार में कुल 14-15 सदस्य हैं. अगर उनके परिवार में किसी को भी संक्रमण हो गया तो स्थिति बेहद खराब हो जाएगी. उम्र ज्यादा हो जाने के कारण भी संक्रमण का खतरा बरकरार है. वह इस उम्मीद से आए थे कि उन्हें वैक्सीन लग जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए आई बीना साहू के चेहरे पर निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती है. वह कहती हैं कि वैक्सीन नहीं लगने के कारण उन्हें बुरा लग रहा है. उनके परिवार में छोटे बच्चे भी हैं, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है.

इस बाबत एडिशनल सीएमओ आरके सिंह ने वैक्सीन न होने की बात पर झल्ला उठे. इस संदर्भ में वह बार-बार जिम्मेदार व्यक्ति से पूछने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ने लगे. गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि आज 420 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि उनके सेंटर राजकीय लीलावती चिकित्सालय पर वैक्सीन खत्म हो गई है. अब जब नई उपलब्ध होगी तब वैक्सीनेशन का काम पुनः शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - यूपी में कोरोना का टूटा साल भर का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8,490 मरीज

जौनपुर: कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन का काम कर रही है. लेकिन यूपी के जौनपुर में कोविड-19 वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण लोग निराश हो रहे हैं. वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण के लिए आए लोग कह रहे हैं कि अगर वैक्सीन नहीं लगी तो फिर राशन कैसे मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट

जानिए पूरा मामला

बड़े पैमाने पर उत्साह के साथ सरकार ने कोविड वैक्सीनशन का कार्य शुरू किया. वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीन की खेप जौनपुर को उपलब्ध कराई गई. गुरुवार को राजकीय लीलावती चिकित्सालय में वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को निराशा हाथ लगी है. वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण बड़ी संख्या में लोग बिना वैक्सीन लगवाए वापस चले गए. वैक्सीन सेंटर के बाहर बोर्ड पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है "कष्ट के लिए खेद है. यहां वैक्सीन समाप्त हो गई है".

दूरदराज इलाकों से वैक्सीन लगवाने आए लोग

वैक्सीनेशन के लिए आई 75 वर्ष की चंपा बताती हैं कि अगर वैक्सीन नहीं मिली तो राशन की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. बिना टीकाकरण के राशन भी प्रदान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जब सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो गई है तो फिर उन्हें राशन कैसे मिलेगा. वैक्सीन नहीं लगने के कारण वह बेहद निराश नजर आती हैं. उन्हें इस बात की चिंता भी है की वैक्सीन नहीं लगने के कारण अन्न का भी संकट बन जाएगा. 70 वर्ष के इंदु प्रकाश चौबे ग्रामीण क्षेत्र से वैक्सीन लगवाने के लिए आए थे. उनके साथ दो अन्य लोग भी टीकाकरण के लिए आए थे. इंदु प्रकाश बताते हैं कि वह यहां आने के लिए दो सौ रुपये किराया खर्च कर आए थे. लेकिन कोविड सेंटर के बाहर वैक्सीन ना होने का बोर्ड देखकर वह दुखी हो गए. वह बताते हैं कि उनके परिवार में कुल 14-15 सदस्य हैं. अगर उनके परिवार में किसी को भी संक्रमण हो गया तो स्थिति बेहद खराब हो जाएगी. उम्र ज्यादा हो जाने के कारण भी संक्रमण का खतरा बरकरार है. वह इस उम्मीद से आए थे कि उन्हें वैक्सीन लग जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए आई बीना साहू के चेहरे पर निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती है. वह कहती हैं कि वैक्सीन नहीं लगने के कारण उन्हें बुरा लग रहा है. उनके परिवार में छोटे बच्चे भी हैं, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है.

इस बाबत एडिशनल सीएमओ आरके सिंह ने वैक्सीन न होने की बात पर झल्ला उठे. इस संदर्भ में वह बार-बार जिम्मेदार व्यक्ति से पूछने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ने लगे. गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि आज 420 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि उनके सेंटर राजकीय लीलावती चिकित्सालय पर वैक्सीन खत्म हो गई है. अब जब नई उपलब्ध होगी तब वैक्सीनेशन का काम पुनः शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - यूपी में कोरोना का टूटा साल भर का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8,490 मरीज

Last Updated : Apr 8, 2021, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.