जौनपुर : भगवान भोले की महाशिवरात्रि के पहले जनपद में मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया. सुबह से ही जिले में छिटपुट बारिश हो रही थी. शाम होते ही मौसम ने अचानक करवट ली और जोरदार बारिश होने लगी और कहीं-कहीं बर्फबारी भी हुई.
स्थानीय निवासी अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और बारिश के साथ साथ बर्फ भी पड़ने लगे है. जिससे ठंड भी बढ़ गई हैं. हम लोग को बहुत अच्छा लग रहा है.
स्थानीय निवासी ओवेश ने बताया कि पिछले 20 मिनट से बारिश बहुत तेज से हो रही है. पड़ रहे छोटे-छोटे बर्फ देखने में बहुत अच्छे लग रहे हैं.