जौनपुर: जलालपुर के रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टेलीमेडिसिन के द्वारा मरीजों का इलाज हो रहा है. अब गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए योगी सरकार ने सीएससी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत टेलीमेडिसिन की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अस्पताल आने पर पहले मरीजों को सरकारी डॉक्टर इलाज करते हैं, फिर यदि बीमारी बड़ी है तो उसका इलाज टेलीमेडिसिन के द्वारा किया जा रहा है.
अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर मरीजों का इलाज जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कर रहे हैं.
- योगी सरकार ने सीएससी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत टेलीमेडिसिन की शुरुआत की है.
- सरकार की इस योजना से मरीजों का महंगे हॉस्पिटल के डॉक्टरों से इलाज कराने का सपना पूरा हो रहा है.
- जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रही है ये योजना.
- जलालपुर के रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टेलीमेडिसिन के द्वारा प्रतिदिन 8 से 10 मरीजों का इलाज हो रहा है.
- सीएचसी में मरीज को एक कमरे में कंप्यूटर के सामने बैठा कर वीडियो कॉल के द्वारा इलाज किया जा रहा है.
- अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज से बात करके उनकी बीमारी का इलाज करते हैं.
- सरकार की सुविधा का बड़ी संख्या में गरीब मरीजों को फायदा मिल रहा है.
रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टेलीमेडिसिन द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों का इलाज किया जा रहा है .
- सौरभ राय, टेलीमेडिसिन की प्रभारी