जौनपुर: जिले के मछलीशहर पूरा मोहल्ले में स्थित पंचायत कार्यालय के पास ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी बॉय से बदमाश पार्सल पैकेट छीनकर भाग गए. फायरिंग करते हुए बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
बसढूआं गांव निवासी सुरेश यादव पूरा मोहल्ले में ई कॉमर्स ऑनलाइन डिलवरी कंपनी में डिलवरी बॉय का काम करते हैं. मंगलवार की दोपहर में वह डिलेवरी के लिए आए पार्सल का पैकेट लेकर बाहर गली में पहुंचे थे. इसी दौरान दो बदमाशों ने असलहे के बल पर उनका बैग छीन लिया गया. बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग भी की गई. पीड़ित ने बताया कि बैग में लगभग पाच हजार रुपये का सामान था. घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज संतोष शुक्ला ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस को साक्ष्य रूप में सिर्फ 2500 रुपये के समान का बिल मिला है. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित सुरेश ने कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर में दो अज्ञात युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.
फायरिंग कर डिलीवरी बॉय से लूटा पार्सल बैग, CCTV खंगाल रही पुलिस - firing in jaunpur
जौनपुर में डिलीवरी बॉय से बदमाश पार्सल पैकेट छीनकर भाग गए. घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
![फायरिंग कर डिलीवरी बॉय से लूटा पार्सल बैग, CCTV खंगाल रही पुलिस बदमाशों ने मारी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11214904-938-11214904-1617108215334.jpg?imwidth=3840)
जौनपुर: जिले के मछलीशहर पूरा मोहल्ले में स्थित पंचायत कार्यालय के पास ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी बॉय से बदमाश पार्सल पैकेट छीनकर भाग गए. फायरिंग करते हुए बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
बसढूआं गांव निवासी सुरेश यादव पूरा मोहल्ले में ई कॉमर्स ऑनलाइन डिलवरी कंपनी में डिलवरी बॉय का काम करते हैं. मंगलवार की दोपहर में वह डिलेवरी के लिए आए पार्सल का पैकेट लेकर बाहर गली में पहुंचे थे. इसी दौरान दो बदमाशों ने असलहे के बल पर उनका बैग छीन लिया गया. बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग भी की गई. पीड़ित ने बताया कि बैग में लगभग पाच हजार रुपये का सामान था. घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज संतोष शुक्ला ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस को साक्ष्य रूप में सिर्फ 2500 रुपये के समान का बिल मिला है. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित सुरेश ने कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर में दो अज्ञात युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.