जौनपुर: शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट आते ही जनपद के लाखों छात्रों के चेहरे खिल उठे. छात्र खुशी मनाने के लिए अपने-अपने विद्यालय पहुंचे. जनपद के उमरपुर में स्थित हरिहर सिंह पब्लिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने टॉप करने पर खुशी मनाई. विद्यालय में छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अध्यापकों ने आशीर्वाद दिया.
जनपद के हरिहर सिंह पब्लिक विद्यालय की इंटरमीडिएट में 89.66 प्रतिशत अंक पाने वाली पल्लवी पाल ने बताया की वह पेपर के ही समय ज्यादा ध्यान लगाकर पढ़ती थीं. पल्लवी ने अपना आइडियल स्वामी विवेकानंद और एपीजे अब्दुल कलाम को बताया है. हाईस्कूल में 89.16% अंक लाने वाले आयुष दुबे ने बताया कि जो उन्हें सफलता मिली है इसके पीछे उनके माता-पिता की कड़ी मेहनत का नतीजा है.
मैं पेपर के समय ही ध्यान लगाकर पढ़ाई करती थी. आगे मुझे डॉक्टर बनना है. मैं एक अस्पताल खोल कर गरीब मरीजों का मुफ्त में इलाज करना चाहती हूं.
-पल्लवी पाल, इंटरमीडिएट, छात्रा
मेरी पूरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. मेरे माता-पिता ने मेरी पढ़ाई पूरी होने में बहुत मदद की है. मेरे आइडियल मेरे माता-पिता हैं और मैं आगे इंजीनियर बनना चाहता हूं.
-आयुष दुबे, हाईस्कूल, छात्र