जौनपुर: सरकार का प्रयास है कि पार्कों में ओपन जिम स्थापित कर लोगों को स्वस्थ रखा जा जाए. सुबह-शाम पार्कों में टहलने के अलावा लोग ओपन जिम में कसरत कर खुद को सेहत भी बना सकें. सरकार फिट इंडिया बनाने के लिए जोर दे रही है. इसलिए जौनपुर के पॉलिटेक्निक उद्यान विभाग के पार्क में ओपन जिम स्थापित की गई है.
जिम में हैं कई उपयोगी मशीनें
जिम में दर्जन भर से ज्यादा कसरत करने वाली मशीनें हैं, जिनके माध्यम से शरीर के अलग-अलग हिस्सों की कसरत की जा सकती है. वहीं ओपन जिम का शहरवासी लाभ उठा रहे हैं. लोग अपने परिवार के साथ जिम का निशुल्क लाभ ले रहे हैं. अब तक लोगों को इस तरह की जिम के लिए पैसे देने पड़ते थे.
बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं ओपन जिम का फायदा उठा रही हैं क्योंकि अब पार्क में टहलने के अलावा कसरत करने का मौका मिल रहा है. सरकार के इस प्रयास से शहरवासी काफी खुश हैं.
हम जौनपुर में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. पार्क में इस जिम को देखकर हमें अच्छा लगा. सरकार का अच्छा प्रयास है.
-टाइगर यादव, भोजपुरी फिल्म निर्देशक