जौनपुर : छित्तूपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अब्दुलरब रात में अपने घर लौट रहे थे कि छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. अब्दुल रब रात में अपने रिश्तेदार के घर से आ रहे थे.
बदमाशों के फायरिंग करने पर गोली अब्दुल के पैर में जा लगी. शाहंगज के निजी हॉस्पिटल में उसका उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि हम लोगों को फोन पर सूचना मिली कि आपके परिवार के एक सदस्य को गोली लगी है. हम लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
शाहगंज सीओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि अब्दुल रब घर के बाहर निकले थे और उन्हें किसी ने पैर में गोली मार दी है. अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उसी के हिसाब से करवाई की जाएगी. गोली मारने वालों पर गैंगस्टर भी लगाया जायेगा.