ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, क्षेत्र में फैली दहशत - gun

खुटहन थाना क्षेत्र के छित्तूपुर बाजार में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी. उसके बाद वे मौका देखते ही फरार हो गए. युवक को आनन फानन में शाहंगज के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागाकर बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 8:27 AM IST

जौनपुर : छित्तूपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अब्दुलरब रात में अपने घर लौट रहे थे कि छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. अब्दुल रब रात में अपने रिश्तेदार के घर से आ रहे थे.

छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागाकर बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग


बदमाशों के फायरिंग करने पर गोली अब्दुल के पैर में जा लगी. शाहंगज के निजी हॉस्पिटल में उसका उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि हम लोगों को फोन पर सूचना मिली कि आपके परिवार के एक सदस्य को गोली लगी है. हम लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.


शाहगंज सीओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि अब्दुल रब घर के बाहर निकले थे और उन्हें किसी ने पैर में गोली मार दी है. अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उसी के हिसाब से करवाई की जाएगी. गोली मारने वालों पर गैंगस्टर भी लगाया जायेगा.

जौनपुर : छित्तूपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अब्दुलरब रात में अपने घर लौट रहे थे कि छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. अब्दुल रब रात में अपने रिश्तेदार के घर से आ रहे थे.

छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागाकर बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग


बदमाशों के फायरिंग करने पर गोली अब्दुल के पैर में जा लगी. शाहंगज के निजी हॉस्पिटल में उसका उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि हम लोगों को फोन पर सूचना मिली कि आपके परिवार के एक सदस्य को गोली लगी है. हम लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.


शाहगंज सीओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि अब्दुल रब घर के बाहर निकले थे और उन्हें किसी ने पैर में गोली मार दी है. अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उसी के हिसाब से करवाई की जाएगी. गोली मारने वालों पर गैंगस्टर भी लगाया जायेगा.

Intro:जौनपुर (feb -19)खुटहन थाना क्षेत्र के छित्तूपुर बाजार में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर फरार हो गए| गोली लगने से युवक वही गिर गया | युवक को आनन फानन में शाहंगज के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है| सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच में जुट गई|


Body:खुटहन थाना क्षेत्र के छित्तूपुर गांव निवासी अब्दुल रब रात में अपने रिश्तेदार के घर से आ रहे थे अब्दुल बाइक लेकर अपने घर के पास ही पहुँचे थे की छित्तूपुर तिराहे पर पहले से घात लागए बदमाशों ने फायरिंग कर दी| बदमाशों के फायरिंग करने पर अब्दुक के पैर में जा लगी जिससे वो तुरंत वही गिर गया| गोली मारने के बदमाश फरार हो गए |गोली की आवाज से क्षेत्र में दहशत मच गया| हनन फानन में अब्दुल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका उनका उपचार चल रहा है| परिजन ने बताया कि हम लोगों को फोन पर सूचना मिली कि आपके परिवार के सदस्यों बुरी लगी है हम लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी उसके बाद पुलिस ने आकर पूछताछ कर रही है जिसके बाद वह आगे कार्रवाई करेगी


Conclusion:शाहगंज सीओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि अब्दुल रब घर के बाहर निकले थे की उन्हें कोई गोली मार दिया है | अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उसी के हिसाब से करवाई की जाएगी | गोली मारने वालों पर गैंगस्टर भी लगाया जायेगा | अभी जान से मारने की नीयत गोली चलाने के हिसाब से करवाई किया जायेगा| किसी के बारे में बताया जाता है तो उससे भी पूछताछ किया जायेगा|

बाईट --अजय श्रीवास्तव(शाहगंज सीओ )

बाईट -- अब्दुल रब के परिजन

notes -- file send via FTP

slug--up_jnp_surendra_goli kand

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.