जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुरकलां में शुक्रवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नागपंचमी के दिन मिठाई लाल की गाय विजय बहादुर के खेत में चली गई थी, जिसके बाद से ही आपसी विवाद शुरू हो गया था.
हत्या के बाद गांव में पुलिस बल तैनात-
- शुक्रवार की रात दोनों पक्ष एक मिठाई की दुकान पर आमने-सामने आ गए.
- आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया.
- जानलेवा हमले में विजय बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- धारदार हथियार से सिर पर चोट लगने से विजय बहादुर सिंह की जिला अस्पताल में मौत हो गई.
- विजय बहादुर के परिवार ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.
- घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
इस घटना में विजय बहादुर के पक्ष ने थाने पर तहरीर दी है. अभियोग दर्ज करने के बाद चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. दो फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
-विपिन कुमार मिश्र, एसपी