जौनपुर: जिले के नारायणपुर गांव में दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र का है. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पीड़ित पक्ष शिवमूरत पाठक की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि चार-पांच दिन पहले जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान करीब सात लोग घायल हो गए. जिसमें एक युवक की गुरुवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले में 6 नामजद सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अप्रैल 2018 में जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. वहीं इससे पहले भी जिले में जमीनी विवाद में इस तहर की कई वारदात सामने आ चुकी हैं.