जौनपुरः जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव में बुधवार देर रात भूत प्रेत के चक्कर में गांव के दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं पुत्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोटरिया निवासी रामबचन राजभर का परिवार लंबे गांव में रहता है. रामबचन गांव में लोगों के खेत बटाई पर लेकर और बच्चे मुंबई में रहकर परिवार की जीविका चलाते हैं. पड़ोस के कुछ लोग काफी दिनों से रामबचन राजभर पर भूत-प्रेत करने का आरोप लगाते हुए रंजिश रख रहे थे. परिवार के लोगों का आरोप है कि बुधवार शाम गांव में रमेश राजभर के घर वैवाहिक कार्यक्रम था. जहां पर लोगों ने वारदात को अंजाम देने की तैयारी की थी.
रामबचन के परिजनों का कहना है कि रात नौ बजे के लाठी-डंडे से लैस करीब 30-35 लोगों ने घर पर हमला कर दिया. घर मे घुसकर रामबचन को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया और निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटा. चीख-पुकार सुनकर बहू रंगीला पत्नी सुरेंद्र, बेटी इंदा, बेटे अनिल बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें भी जमकर पीटा. हमले में वृद्ध रामबचन राजभर की मौत हो गई. वहीं, मारपीट में घायल अनिल को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल तहरीर के बिना पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ेंः बच्ची की परवरिश को लेकर विवाद, दामाद के हमले से ससुर की हुई मौत
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 2 पड़ोसी भूत-प्रेत के चक्कर में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. एक दूसरे के ऊपर भूत-प्रेत कर दिया है. इसी को लेकर देर रात एक पक्ष के लोगों ने पड़ोस के रामबचन के घर में घुसकर निर्वस्त्र कर खींचकर बुरी तरह से पीटा. वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे बहू, बेटे, बेटी समेत चार लोगों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप