जौनपुरः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शनिवार रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रात के 9 बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.
18 अप्रैल तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शनिवार रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. यह नाइट कर्फ्यू 18 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान आवश्यक चीजों की पूर्ति पर कोई रोकटोक नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी की पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रात 9 बजे के बाद प्रचार भी नहीं कर पाएंगे.
बाहर से आने वालों की निगरानी
मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों को होम आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है. इस संबंध में अगर आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उसके ऊपर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना का कहरः 12 हजार 787 मिले संक्रमित, 48 की मौत
बढ़ा आवागमन
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चुनाव में बाहर से भी लोगों का आवागमन बढ़ गया है. चुनाव प्रचार के संबंध में उन्होंने बताया कि रात 9 बजे के बाद किसी भी तरह का प्रचार नहीं होगा. यह नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेगा.
बरेली में भी नाइट कर्फ्यू
बरेली में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों की वजह से जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू प्रभावी कर दिया है. जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के बाद अब नगर निगम क्षेत्र की परिधि में रात्रि 9 बजे से 6 बजे तक बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा.
चंदौली में बैठक
चंदौली जिले में लगातार बढ़ कोरोना के मामले को देखते हुए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम ( ICCR) की उच्चाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोविड के बढ़ते हुए केसों की समीक्षा की गई. जिसके बाद नाइट कर्फ्यू पर फैसला लिया गया. रात्रि 9 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियां बंद रहेगी.जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया यदि कोई व्यक्ति जो कि टेस्ट में पॉजिटिव आया है तथा मेडिकल टीम से कांट्रैक्टस की पहचान छुपाते हुए पाया जाएगा या अपना मोबाइल बंद कर टेस्ट के दौरान गलत पता नोट कराता है, तो उसे संक्रमण फैलाने वाला कारक माना जाएगा.