जौनपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से महाराष्ट्र के चुनाव पर चर्चा किया. नदीम जावेद ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र पर डकैती डालने का काम किया है. हम महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.
साफ दिख रहा है बीजेपी का राजनीतिक विमर्श
नदीम जावेद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक विमर्श साफ दिखाई पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद जिस तरह दूसरे राज्यों में काम किया है, खासकर कि गोवा में, नार्थ ईस्ट के राज्यों में सरकार बनाने का प्रयार किया था. उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य बीजेपी कर रही है और ये सब कुछ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हो रहा है.
बीजेपी ने लोकतंत्र पर डाली डकैती
कांग्रेसी, एनसीपी और शिवसेना के 162 विधायकों ने एकजुट होकर संदेश दिया हैं कि हम लोग साथ है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार नहीं बनाई है,उसने सत्ता का दुरुपयोग करके लोकतंत्र पर डकैती डालने का काम किया है. हम लोग संवैधानिक, जुनून और शिद्दत के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और हमारा विश्वास है कि हमें सफलता प्राप्त होगी.
नहीं चल पा रहा है उनका गठबंधन
नदीम जावेद आगे कहा कि शिवसेना को उध्दव ठाकरे द्वारा मुंबई के हयात होटल में 162 विधायक की परेड किए जाने के सवाल पर कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में जनता ने जो फैसला दिया, उसमें भारतीय जनता पार्टी एवं शिवसेना को बहुमत मिला, लेकिन उनका गठबंधन नहीं चल पा रहा है तो चूकि राज्य में चुनाव संपन्न हुए हैं तो एक वैकल्पिक सरकार बनाना आवश्यक है.
नया नहीं है शिवसेना और एनडीए का गठबंधन
शिवसेना का अपना वलूद है उनकी एक अलग पहचान है. वह स्वतंत्र है कि वह किसके साथ सरकार बनाए. शिवसेना का एनडीए के साथ गठबंधन कोई नया नहीं है. भारतीय जनता पार्टी का शिवसेना के साथ जो गठबंधन है वो सबसे पुराना गठबंधन है. ये गठबंधन अटल जी और बाला साहब ठाकरे के समय से चला आ रहा है. किन्हीं कारणों से उनकी बात आगे नहीं बढ़ सकी. शिवसेना क्षेत्रीय दल है, उनके 56 विधायक हैं. वह इस बात के लिए आजाद हैं कि किसके साथ सरकार बनाएंगे.
भाजपा ने किया सत्ता का अपहरण
नदीम जावेद ने आगे कहा कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को मिलकर स्पष्ट बहुमत मिला है. जिसके कारण सरकार बनाने की बात चल रही है जब सरकार बन रही है तो यह जिम्मेदारी कि संवैधानिक दायरे में रहते हुए सरकार बनती और सरकार चलती. लेकिन भाजपा सत्ता की डकैती करने का प्रयास, सत्ता का अपहरण करने का प्रयास कर रही है. लोकतंत्र के इस देश की जनवादी व्यवस्था के लिए दुखद है.
कांग्रेस का होना चाहिए मुख्यमंत्री
कांग्रेस पार्टी के पास 44 विधायक है पिछली बार हमारे 42 विधायक है इस बार हमारे विधायक बढ़े हैं. कांग्रेस पार्टी सत्ता में हिस्सेदार होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से बात की जा रही है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी का होना चाहिए और स्पीकर भी कांग्रेस का हो सकता है, इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण विभाग के मंत्रालय भी पार्टी के पास हो सकते हैं.
कांग्रेस ने 10 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करने के सवाल पर नदीम जावेद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी भी फैसले पर फैसला लेने की प्रक्रिया है. जिन लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अनुशासन कमेटी ने की है. उन लोगों से कहा गया था कि आप लोग किन कारणों से यह बैठक किया.
उसका मूल उद्देश्य क्या था क्योंकि संदेश गलत जा रहा है इसलिए इसे परिभाषित करें. इसके लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया था. जिसके बाद कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने फैसला सुनाया. इन लोगों को अपनी बात रखनी है तो कांग्रेस पार्टी में अभी बहुत है जिसके माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- बसपा से निष्कासित किए गए पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने पार्षदों के साथ किया ताकत का प्रदर्शन