जौनपुरः जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में बुधवार को पांडेय बाबा मंदिर के पास एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल मिला. जानकारी होने पर गांव के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. आनन-फानन उसे इलाज लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, युवक के परिजनों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की बात कही.
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव निवासी सेवालाल गौतम का पुत्र जितेंद्र गौतम (27) गांव में ही मुर्गा बेचने का काम करता था. हर दिन की तरह होली के दिन (बुधवार) भी वह घर से दुकान के लिए निकला था. वो दोपहर बाद भी घर नहीं पहुंचा. परिजन जब दुकान पर पहुंचे, तो उसकी दुकान भी बंद थी. इसके बाद करीब 3 बजे जितेंद्र की मां इमिरता देवी को खबर मिली कि गांव के पांडेय बाबा मंदिर के पास उसका बेटा जितेंद्र गौतम गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है और बगल में ही उसकी बाइक भी पड़ी है.
एसपी ग्रामीण के अनुसार, सूचना पाकर परिजन पांडेय बाबा मंदिर के पास पहुंचे और आनन-फानन मड़ियाहूं नगर के एक निजी अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सक ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस पूछताछ में जितेंद्र की मां ने बताया कि ने बताया कि 3 दिन पहले गांव के पप्पू यादव के घर तेरहवीं थी. इसमें जितेंद्र का कुछ लोगों से विवाद हो गया था. परिजनों ने हत्या की अंशका जताते हुए एक नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Teen shot dead in Mathura: होली पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, किशोर की मौत