गाजीपुरः जिले में गुरुवार को पुलिस प्रशासन और एनडीआरफ की टीम ने मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कलेक्टर घाट के पास गंगा नदी में गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव अचानक पलट गई. नाव में 6 से अधिक यात्री नदी में डूबने लगे. वहीं, नदी के किनारे पर ड्यूटी कर रही एनडीआरएफ की टीम और लोकल मछुवारों ने तुरंत दूसरी नाव की मदद से लोगों का रेस्क्यू किया और सभी डूब रहे लोगों बाहर निकाला. वहीं, डूबने के दौरान घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
इस दौरान जिलाधिकारी एमपी सिंह भी लाइफ जैकेट पहन कर तैयार दिखे. उन्होंने बताया कि आज बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. ये नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के दिशा निर्देशों के आधार पर की गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दिनों में हमारे जनपद गाजीपुर में गंगा और सहायक नदियों में बाढ़ आने से स्थिति भयावह हो जाती हैं. इसलिए एक आपदा प्रबंधन का मौका ड्रिल आयोजित किया गया था. इस कार्य में नेहरु युवा केंद्र और अन्य बचाव टीमों ने काफी सराहनीय कार्य किया है.
पढ़ेंः बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल, रामगंगा नदी में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप