जौनपुर: जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी एक दिवसीय दौरे जिले में पहुंचे थे. इसे दौरान उन्होंने विकास कार्यों को लेकर जिले के अधिकारियों से विभाग वार जानकारी ली और उनकी समीक्षा की. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बिजली की दरों वृद्धि के सवाल पर कहा कि पहले से भाजपा शासनकाल में अच्छी बिजली आपूर्ति हो रही है. सभी जिलों में 24 घंटे तक बिजली देने का काम किया जा रहा है.
मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार अब गांव में 18 घंटे की बिजली आपूर्ति कर रही है. जबकि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे की आपूर्ति की जा रही है. सरकार पहले से अच्छी बिजली आपूर्ति कर रही है. वहीं अगर कोई दिक्कत आ रही है तो इसके लिए सपा और बसपा की सरकारे जिम्मेदार हैं. क्योंकि पुराने तारों पर अधिकतम बिजली आपूर्ति की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: योगी के मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर में लिया भाग
वहीं भाजपा सरकार गांव के किसानों और आम उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग लाइन से बिजली आपूर्ति करने जा रही है. जिससे और अच्छी बिजली आपूर्ति होगी और इसका फायदा किसानों की आय बढ़ाने में में भी होगा.
- उपेंद्र तिवारी- खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार