जौनपुर: यूपी सरकार की दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम के कड़े रुख को देखकर अधिकारियों के तोते उड़ गए. यही नहीं अधिकारियों से नाराज मंत्री सरकारी गाड़ी छोड़कर टेंपो से चली गईं. किन्नर सोनम ने सीडीओ और सीओ सदर को जमकर खरी खोटी सुनाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम गुरुवार को जिले में किन्नर समाज की योजनाओं की समीक्षा बैठक करने पहुंची थीं. लेकिन, बैठक के दौरान ही उनके प्रोटोकॉल का पालन न करने पर अधिकारियों को कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. बैठक में बिना तैयारी के आए अधिकारियों को एक-एक कर उपाध्यक्ष सोनम ने क्लास लगाते हुए जमकर फटकार लगाई. अधिकारियों के साथ नोकझोंक और फटकार लगाने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. उनका कहना था कि अधिकारी केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सरकार को बदनाम करने की साजिश में जुटे हैं.
यही नहीं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की कोई व्यवस्था न होने से किन्नरों का पारा गर्म था. उन्होंने सीडीओ सहित आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाने के बाद यह सभी लोग गाड़ी न होने की वजह से ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा से चली गईं. किन्नर सोनम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि डीएम पद पर रहने लायक नहीं हैं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. सरकार की योजनाओं से जो मिलता है, यहां के अधिकारी उस पर पानी फेर रहे है. मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सलीम ने बताया कि मीटिंग के सिलसिले में बाहर गए थे. एसपी भी कहीं गए हुए थे. बाकी सभी अधिकारी उपस्थित रहे. कुछ बातों को लेकर नाराज थीं, बाद में सब ठीक हो गया.
यह भी पढ़ें: सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बोले- जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए था