जौनपुर : होली के त्योहार को देखते हुए जनपद में रंग और गुलाल की दुकानें सज गई हैं. इस बार होली पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है. शहर में होली के त्योहार पर दुकानें तो सज गई हैं, पर ग्राहक नदारद हैं. दुकानों पर इस बार पहले जैसी भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. दुकानदार होलिका दहन के दिन तक अच्छी बिक्री होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
जनपद में होली की तैयारी को लेकर दुकानें सजने लगी हैं. दुकानदार अपनी दुकानों पर रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, नकली मूंछे, और नकली बाल आदि सजा चुके हैं. इसके बावजूद भी दुकानों पर खास भीड़ नजर नहीं आ रही है. इसका कारण है महंगाई, जिससे सभी सामानों के रेट लगभग दुगने हो गए हैं. होली की खरीदारी करने आई सबिता गुप्ता ने बताया कि होली का पर्व हम लोगों को बहुत अच्छा लगता है. इसमें हम लोग रंग-गुलाल खेलते हैं. त्योहार पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं. हम लोग गुजिया, पापड़ एवं चिप्स इत्यादि बनाकर अच्छे से त्योहर को मनाने का काम करते हैं.
दुकानदार नारायण कुमार सोनकर ने बताया की होली के त्योहार पर पिछले 15 सालों से रंग, पिचकारी, अबीर, और हर प्रकार के कलर बेचता हैं. पिछले साल धंधा सही था, पर इस बार दुकानदारी कम है. अब होली वाले दिन ही सही दुकानदारी की उम्मीद है. सोनकर ने आगे कहा कि महंगाई का असर त्योहार पर दिख रहा है. जो पिचकारी पिछले साल 25 रुपये का लिया गया था, वह आज 50 रुपये का हो गया है. इससे बाजार में बिक्री पर प्रभाव पड़ रहा है.