ETV Bharat / state

जौनपुर : त्योहार पर दिख रही महंगाई की मार, परेशान हैं दुकानदार

यूपी के जौनपुर जिले में दुकानदार परेशान हैं. होली के त्योहार को लेकर दुकानों में रंग और गुलाल तो सजा दिए गए, लेकिन इन्हें खरीदने वाले नजर नहीं आ रहे हैं. महंगाई की मार के चलते त्योहार पर भी बाजार फीका लग रहा है. दुकानदार होलिका के दिन तक ठीक-ठाक बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं.

बाजारों में नहीं दिख रही भीड़
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 11:34 AM IST

जौनपुर : होली के त्योहार को देखते हुए जनपद में रंग और गुलाल की दुकानें सज गई हैं. इस बार होली पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है. शहर में होली के त्योहार पर दुकानें तो सज गई हैं, पर ग्राहक नदारद हैं. दुकानों पर इस बार पहले जैसी भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. दुकानदार होलिका दहन के दिन तक अच्छी बिक्री होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

बाजारों में नहीं दिख रही भीड़

जनपद में होली की तैयारी को लेकर दुकानें सजने लगी हैं. दुकानदार अपनी दुकानों पर रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, नकली मूंछे, और नकली बाल आदि सजा चुके हैं. इसके बावजूद भी दुकानों पर खास भीड़ नजर नहीं आ रही है. इसका कारण है महंगाई, जिससे सभी सामानों के रेट लगभग दुगने हो गए हैं. होली की खरीदारी करने आई सबिता गुप्ता ने बताया कि होली का पर्व हम लोगों को बहुत अच्छा लगता है. इसमें हम लोग रंग-गुलाल खेलते हैं. त्योहार पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं. हम लोग गुजिया, पापड़ एवं चिप्स इत्यादि बनाकर अच्छे से त्योहर को मनाने का काम करते हैं.

दुकानदार नारायण कुमार सोनकर ने बताया की होली के त्योहार पर पिछले 15 सालों से रंग, पिचकारी, अबीर, और हर प्रकार के कलर बेचता हैं. पिछले साल धंधा सही था, पर इस बार दुकानदारी कम है. अब होली वाले दिन ही सही दुकानदारी की उम्मीद है. सोनकर ने आगे कहा कि महंगाई का असर त्योहार पर दिख रहा है. जो पिचकारी पिछले साल 25 रुपये का लिया गया था, वह आज 50 रुपये का हो गया है. इससे बाजार में बिक्री पर प्रभाव पड़ रहा है.

जौनपुर : होली के त्योहार को देखते हुए जनपद में रंग और गुलाल की दुकानें सज गई हैं. इस बार होली पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है. शहर में होली के त्योहार पर दुकानें तो सज गई हैं, पर ग्राहक नदारद हैं. दुकानों पर इस बार पहले जैसी भीड़ दिखाई नहीं दे रही है. दुकानदार होलिका दहन के दिन तक अच्छी बिक्री होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

बाजारों में नहीं दिख रही भीड़

जनपद में होली की तैयारी को लेकर दुकानें सजने लगी हैं. दुकानदार अपनी दुकानों पर रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, नकली मूंछे, और नकली बाल आदि सजा चुके हैं. इसके बावजूद भी दुकानों पर खास भीड़ नजर नहीं आ रही है. इसका कारण है महंगाई, जिससे सभी सामानों के रेट लगभग दुगने हो गए हैं. होली की खरीदारी करने आई सबिता गुप्ता ने बताया कि होली का पर्व हम लोगों को बहुत अच्छा लगता है. इसमें हम लोग रंग-गुलाल खेलते हैं. त्योहार पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं. हम लोग गुजिया, पापड़ एवं चिप्स इत्यादि बनाकर अच्छे से त्योहर को मनाने का काम करते हैं.

दुकानदार नारायण कुमार सोनकर ने बताया की होली के त्योहार पर पिछले 15 सालों से रंग, पिचकारी, अबीर, और हर प्रकार के कलर बेचता हैं. पिछले साल धंधा सही था, पर इस बार दुकानदारी कम है. अब होली वाले दिन ही सही दुकानदारी की उम्मीद है. सोनकर ने आगे कहा कि महंगाई का असर त्योहार पर दिख रहा है. जो पिचकारी पिछले साल 25 रुपये का लिया गया था, वह आज 50 रुपये का हो गया है. इससे बाजार में बिक्री पर प्रभाव पड़ रहा है.

Intro:जौनपुर ( 19 मार्च) होली के पर्व पर लूप एक दूसरे को जंग लगाने का कार्य करते हैं जिसके तहत जनपद में दुकानें रंगों की सज गई हैं. इस बार होली पर भी महंगाई का असर दिखने लगा है. शहर में होली के त्योहार पर दुकानें तो सज गए हैं पर ग्राहक नदारत है. दुकानों पर अभी भीड़ देखी नहीं जा रही है जितना होली के त्योहार पर हाल साल होती थी. दुकानों के उम्मीद है कि होलिका वाले दिन शायद अच्छी दुकानदारी हो जाएं.


Body:वीओ -- जौनपुर जनपद में होली की तैयारी के लिए दुकानें सजने लगी है. दुकानदार अपनी दुकानों पर होली से जुड़े रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी ,मुखौटा, नकली मूंछे ,नकली बाल इत्यादि जो होली में सामान प्रयोग किए जाते हैं उससे सजाने का काम किए हैं. दुकानों पर महंगाई का असर पर दिख रहा है . पिछले साल के तुलना में सामानों का रेट दुगना हुआ है. दुकानदारों को उम्मीद है कि होलिका वाले दिन ग्राहक सड़क पर उतरेंगे और सामानों की बिक्री होगी. होली पर मार्केटिंग करने आई सबिता गुप्ता ने बताया होली का पर्व हम लोगों को बहुत अच्छा लगता. इसमें हम लोग गुलाल से खेलने का काम करते है. त्योहार पर अच्छे अच्छे डिश बनते हैं. हम लोग गुजिया, पापड़ एवं चिप्स इत्यादि बनाकर अच्छे से त्योहर को मनाने का काम करते हैं.


Conclusion:दुकानदार नारायण कुमार सोनकर ने बताया की होली का त्योहार पर मैं पिछले 15 साल से रंग, पिचकारी अबीर, हर प्रकार के कलर बेचता हूँ . पिछले साल हमारा धंधा सही था पर इस बार दुकानदारी कम है. अब होली का वाले दिन ही सही दुकानदारी की उम्मीद है. सोनकर ने आगे कहा कि महंगाई का असर त्योहार पर दिख ही रहा है. जो पिचकारी पिछले साल ₹25 का लिया गया था वह आज 50 का हो गया है जिससे बाजार में प्रभाव पड़ रहा है.

बाईट --सबिता गुप्ता ( ग्राहक )

बाईट --नारायण कुमार सोनकर (दुकानदार)

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.