जौनपुर: जनपद में बुधवार को राष्ट्रीय सफाई आयोग की सदस्य मंजू दिलेर पहुंची. उन्होंने जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने शौचालय और सफाई व्यवस्था को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की. वहीं उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.
राष्ट्रीय सफाई आयोग की सदस्य मंजू दिलेर ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश में बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण किया गया है. वहीं इन शौचालयों के कारण सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हुआ है. उन्होंने बताया कि महिलाएं पहले शौच के लिए रात के अंधेरे का इंतजार करती थीं. यही नहीं रात के अंधेरे में महिलाओं के साथ अपराध भी होते थे, लेकिन अब उनके साथ हो रहे अपराध में भारी गिरावट आई है. वहीं खुले में शौच की गंदगी से होने वाली बीमारियों से निजात भी मिली है.
ये भी पढ़ें: सेब से जंग में प्याज भारी, जानें किसके कितने भाव...
मंजू दिलेर ने बताया कि पहले एक ही तरह का कूड़ा घर से बाहर निकलता था, लेकिन अब सूखा और गीला कूड़ा एकत्र किया जा रहा है. वहीं इस कूड़े से जैविक खाद बनाई जा रही है, जो हमारी खेतों को भी उपजाऊ कर रही है. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालयों से सबसे ज्यादा परिवर्तन महिलाओं के जीवन में आया है. आज महिलाएं देश के प्रधानमंत्री को शौचालय के लिए धन्यवाद दे रही हैं.