जौनपुर: मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में एक युवक ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा जल्द बन सकते हैं भाजपा अध्यक्ष, अभी हैं कार्यकारी अध्यक्ष
इसके बाद युवक ने ट्रक के आगे कूदकर भी आत्महत्या का प्रयास किया, जहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रेमी ने बताया कि साथ में पढ़ने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग था, जिसके बारे में उसकी बड़ी बहन को पता चल गया तो वह मुझे जेल भेजने की धमकी देने लगी. इससे मैं डर गया और शराब पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हम लोग एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं.