जौनपुर: जनपद में जहां एक तरफ लॉकडाउन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जमीनी विवाद और आपसी रंजिश के चलते वारदातें भी खूब हो रही हैं. मंगलवार को खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया.
दरअसल, खेत जोतने के लिए राजेश तिवारी नाम के व्यक्ति खेत पहुंचे थे, जिसका गांव के ही सोनू तिवारी ने विरोध किया. इस दौरान मामला मारपीट तक पहुंच गया. वहीं इस दौरान सोनू ने तमंचे से राजेश तिवारी को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल अवस्था में राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं परिजनों ने सड़क को भी जाम कर दिया. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं आरोपी सोनू तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी भी कर ली गई है.
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सोनू तिवारी नाम के व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते राजेश तिवारी पर गोली चलाई, जिससे उनकी मौत हो गई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.