जौनपुर : मछलीशहर लोकसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके चलते मछलीशहर सीएचसी को सेफ हाउस बनाया गया है. सेफ हाउस के लिए एक वार्ड को सुरक्षित रखा गया है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सेवा उपलब्ध कराई जा सके.
वार्ड में चिकित्सक भी रहेंगे मौजूद
- मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मछलीशहर सीएचसी को सेफ हाउस में परिवर्तित कर दिया है.
- एक वार्ड को पूरी तरह से खाली कर वार्ड में दो चिकित्सक के अलावा अन्य कर्मचारी लगाए गए हैं.
- मछलीशहर हाइवे 31 पर होने के कारण लखनऊ से आने-जाने वाले व्यक्तियों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सेफ हाउस बनाया गया है.
'मुख्यमंत्री के चुनावी सभा के मद्देनजर प्रदेश सरकार व सीएमओ के निर्देश पर मछलीशहर सीएचसी को सेफ हाउस बनाया गया है. सेफ हाउस के लिए एक वार्ड को सुरक्षित रखा गया है और उसमें दो चिकित्सक के अलावा अन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सेवा उपलब्ध कराया जा सके'.
आर पी विश्वकर्मा, सीएचसी चिकित्सक